facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

तीन महीने तक रिकॉर्ड खरीद के बाद भारतीय रिफाइनरों ने रूस से घटाया तेल का आयात, इराक से बढ़ी आवक

इराक ने अपनी कम कीमतों के कारण भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है। रूस से कच्चे तेल की आवक बढ़ने से पहले इराक भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता था।

Last Updated- September 01, 2024 | 10:37 PM IST
Russia move to ban petroleum exports won't extend to crude, officials say रूस के प्रोसेस्ड पेट्रोलियम के निर्यात पर प्रतिबंध का भारत पर असर नहीं

भारतीय रिफाइनरों द्वारा तीन महीने तक रिकॉर्ड खरीद के बाद अगस्त में रूस से कच्चे तेल की आवक जुलाई के मुकाबले 14 फीसदी कम रही। उद्योग सूत्रों और आवक के आंकड़ों के अनुसार, रूस के व्यापारियों द्वारा अधिक छूट देने से इनकार किए जाने के कारण कच्चे तेल पर बचत रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है।

दूसरी ओर, इराक ने अपनी कम कीमतों के कारण भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है। रूस से कच्चे तेल की आवक बढ़ने से पहले इराक भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता था।

बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा किए गए आयात आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, भारत में कच्चे तेल के कुल आयात में रूसी तेल की हिस्सेदारी भी जुलाई के मुकाबले अगस्त में 3 फीसदी से अधिक घटकर 40 फीसदी के नीचे आ गई। जबकि इस दौरान इराक की हिस्सेदारी में करीब 2.4 फीसदी की वृद्धि हुई।

वंदा इनसाइट्स की संस्थापक वंदना हरि ने कहा, ‘मैं रूस की हिस्सेदारी को 43 फीसदी से घटकर 40 फीसदी तक आने को पिछले महीनों के दौरान दिखने वाले उतार-चढ़ाव के दायरे में ही मानूंगी और इसलिए यह कोई खास मायने नहीं रखता है।’ उन्होंने कहा, ‘रूस से कच्चे तेल की लगभग पूरी खरीद हाजिर आधार पर होती है। ऐसे में छूट यह निर्धारित करती है कि भारतीय रिफाइनर कितनी मात्रा में खरीदारी करेंगे।’

रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडियन ऑयल के नेतृत्व में भारतीय रिफाइनरों ने अगस्त में र​शियन ग्रेड कच्चे तेल का 18 लाख बैरल प्रतिदिन आयात है। जुलाई में यह आंकड़ा 21 लाख बैरल प्रतिदिन और एक साल पहले की समान अव​धि में यह आंकड़ा 15.4 लाख बैरल प्रतिदिन था। पेरिस की मार्केट इंटेलिजेंस एजेंसी केप्लर से बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा प्राप्त आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है।

अगस्त में कच्चे तेल का कुल आयात जुलाई के मुकाबले करीब 6.6 फीसदी घटकर 45 लाख बैरल प्रतिदिन रह गया। इस दौरान रूस से आवक में गिरावट दोगुनी रही जिससे भारत के कुल आयात में रूस की हिस्सेदारी 43 फीसदी से घटकर 40 फीसदी रह गई। उद्योग के अधिकारियों ने बताया कि रूस की घरेलू रिफाइनिंग कंपनियों द्वारा खपत बढ़ी है और इसलिए अगस्त में निर्यात के लिए कम तेल बचा।

इराक से आयातित कच्चे तेल की हिस्सेदारी अगस्त में बढ़कर करीब 19 फीसदी हो गई जो जुलाई में करीब 16 फीसदी थी। भारतीय खरीदारों को की गई आपूर्ति के आधार पर इराकी कच्चे तेल की कीमतें कम होती जा रही हैं। मगर सल्फर की मात्रा के लिहाज से इराकी ग्रेड की गुणवत्ता रूसी ग्रेड के मुकाबले कमतर है। हालांकि भारतीय रिफाइनरियों के लिए इराकी ग्रेड अ​धिक उपयुक्त है।

भारतीय सीमाशुल्क आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से जून की अव​धि में इराकी तेल की कीमत 597 डॉलर प्रति टन और रूसी तेल की कीमत 609 डॉलर प्रति टन थी। इस दौरान रूसी तेल पर बचत करीब 44 करोड़ डॉलर पर रिकॉर्ड निचले स्तर तक घट गई। अगस्त में सऊदी अरब से भारत को हुई आपूर्ति में मुकाबले 17 फीसदी और पिछले साल के मुकाबले एक तिहाई की गिरावट आई। उन्होंने कहा कि कीमतों में तेजी के कारण खरीदार दूर रहे। उधर, अमेरिका से कच्चे तेल की खरीद अगस्त में जुलाई के मुकाबले 41 फीसदी बढ़कर 35 लाख बैरल प्रति दिन हो गया।

First Published - September 1, 2024 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट