facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

NTPC ग्रीन एनर्जी की ₹10,000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी, रिन्यूएबल सेक्टर में बड़ी हलचल!

कंपनी का कहना है कि वह फंड इकट्ठा करके रिन्यूएबल एनर्जी के विस्तार पर फोकस करेगी, जिससे भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा।

Last Updated- November 12, 2024 | 9:25 PM IST
NTPC Green Energy

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अपना पहला IPO लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य लगभग $12 बिलियन (लगभग 10,000 करोड़ रुपये) का वैल्यूएशन प्राप्त करना है, जो भारत के रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र के सबसे बड़े IPO में से एक हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपने IPO की कीमत 100 रुपये प्रति शेयर (लगभग $1.18) से अधिक रखने पर विचार किया है। बुक बिल्डिंग प्रक्रिया 18 नवंबर को शुरू होगी और 21 नवंबर को बंद हो जाएगी। हालांकि, अभी भी IPO के वैल्यूएशन, प्राइस रेंज और अन्य विवरणों में बदलाव हो सकता है।

कंपनी का कहना है कि वह फंड इकट्ठा करके रिन्यूएबल एनर्जी के विस्तार पर फोकस करेगी, जिससे भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा।

NTPC ग्रीन का IPO, हाल ही में Waaree Energies Ltd. के सफल लिस्टिंग के बाद आ रहा है। Waaree ने पिछले महीने 514 मिलियन डॉलर जुटाए थे और यह IPO 70 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। Waaree के IPO में Goldman Sachs, BlackRock और Morgan Stanley जैसे बड़े निवेशकों के साथ छोटे और बड़े निवेशकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया था।

भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेशकों की रुचि तेजी से बढ़ रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के फोकस में भी है। पिछले एक दशक में भारत ने 100 गीगावाट से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ी है, जो उम्मीदों से कहीं ज्यादा है।

इसके अलावा, ACME Solar Holdings Ltd. भी भारत में IPO लाई है, जिसमें खुदरा और संस्थागत दोनों निवेशकों से मजबूत मांग देखी जा रही है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - November 12, 2024 | 6:53 PM IST

संबंधित पोस्ट