facebookmetapixel
घर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

अब यूजर्स खुद बदल पाएंगे अपने स्मार्टफोन की बैटरी, आने वाला है नया कानून

पहले लोग अपने फोन में बैटरी आसानी से बदल सकते थे क्योंकि फोन के बैक पैनल को हटाया जा सकता था। लेकिन आजकल कई स्मार्टफोन ग्लास और मेटल से बने होते हैं और बैटरी को अब यूजर द्वारा

Last Updated- June 20, 2023 | 6:49 PM IST
emergency alert

ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए कठिन समय आने वाला है, यूरोपीय संघ ने एक कानून को मंजूरी दे दी है जिसके अंतर्गत OEMs को कस्टमर्स को फोन की बैटरी बदलने की अनुमति देनी होगी। यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए बड़ी खबर है और उन कस्टमर्स के लिए अच्छा है जो किसी क्षति या अन्य समस्या के कारण अपने फोन की बैटरी यूनिट को बदल नहीं पाते।

EU चाहता है कि लोगों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे डिवाइस में बैटरी बदलना आसान हो जाए। वे चाहते हैं कि बैटरियां पोर्टेबल हों, जिसका अर्थ है कि उपभोक्ता उन्हें आसानी से निकाल सकें और जरूरत पड़ने पर नई लगा सकें।

पहले लोग अपने फोन में बैटरी आसानी से बदल सकते थे क्योंकि फोन के बैक पैनल को हटाया जा सकता था। लेकिन आजकल कई स्मार्टफोन ग्लास और मेटल से बने होते हैं और बैटरी को अब यूजर द्वारा आसानी से बदला नहीं जा सकता है।

यूरोपीय संसद ने एक नया नियम बनाया है जिसमें कहा गया है कि कंपनियों को बैटरी वाले फोन बनाने चाहिए जिन्हें विशेष उपकरण या गोंद की जरूरत के बिना लोगों द्वारा आसानी से बदला जा सके। 587 लोगों ने इस नियम के पक्ष में वोट किया, जबकि सिर्फ 9 लोगों ने इसके खिलाफ वोट किया।

इसका मतलब यह है कि भविष्य में हमारे लिए बिना किसी अतिरिक्त जटिलता के अपने फोन की बैटरी बदलना आसान हो जाएगा। इस नियम के साथ, यूरोपीय संसद ने संभावित रूप से आसानी से बदली जाने वाली बैटरी के युग को पुनर्जीवित किया है।

Also Read: अब शार्ट वीडियो ऐप Chingari ने किया छंटनी का ऐलान, 20 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालेगी कंपनी

आसानी से बदली जा सकने वाली फ़ोन बैटरियों के बारे में नया कानून अभी केवल यूरोपीय संघ में लागू होगा। लेकिन आने वाले समय में दुनिया के दूसरे देश भी इस तरह के नियम बना सकते हैं। वैसे निर्माताओं को तत्काल परिवर्तन करने की जरूरत नहीं है। कानून आज से 3.5 साल बाद लागू तक होगा, जिसका मतलब है कि आप 2027 की शुरुआत में ऐसा होने की उम्मीद कर सकते हैं।

First Published - June 20, 2023 | 6:49 PM IST

संबंधित पोस्ट