facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Mahindra CII: महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव की नजर लाभ वृद्धि पर

Last Updated- December 29, 2022 | 12:02 AM IST
Mahindra group may join global firms for cell production in India: MD Shah, भारत में बैटरी सेल उत्पादन के लिए ग्लोबल कंपनी से हाथ मिला सकता है महिंद्रा समूह : शाह

दिसंबर के मध्य में अपने निचले स्तर के बाद से वाहन कलपुर्जा विनिर्माता महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव का शेयर कारोबार में 13 प्रतिशत से अधिक बढ़त बना चुका है। इस लाभ में इन उम्मीदों से भी सुधार हुआ है कि लाभ पर ध्यान केंद्रित करने, भारतीय परिचालन में निरंतर वृद्धि और पूंजीगत दक्षता में सुधार से इसके मार्जिन प्रोफाइल और प्रतिफल अनुपात में सुधार होगा। कंपनी ने अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए जो विभिन्न कदम उठाए हैं, उनमें सीआईई फोर्जिंग जर्मनी में शामिल अपना जर्मन वाणिज्यिक वाहन फोर्जिंग परिचालन बेचने की योजना भी शामिल है।

घाटे में चल रही इस कंपनी ने एक अंक के निचले स्तर वाले परिचालनगत लाभ मार्जिन के साथ समेकित राजस्व में लगभग 20 प्रतिशत का योगदान दिया है। पिछले चार वर्षों में इसका घाटा 2.2 करोड़ यूरो से अधिक रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (खुदरा इक्विटी अनुसंधान) के शशांक कनोडिया और राघवेंद्र गोयल कहते हैं कि कारोबार के इस हिस्से को बेचना कंपनी के समेकित मार्जिन प्रोफाइल और पूंजीगत दक्षता आधार के लिए अच्छा संकेत है। इसके यूरोपीय परिचालन में 10 से 12 प्रतिशत के स्थिर मार्जिन की तुलना में भारतीय कारोबार का स्तर 15 प्रतिशत है।

हालांकि यह वाणिज्यिक फोर्जिंग कारोबार की बिक्री करेगी, जो भू-राजनीतिक संघर्ष और ऊर्जा की अधिक कीमतों के कारण अनिश्चितता का सामना कर रहा था, लेकिन इस बिक्री से यूरोप में इसके संयंत्रों और सहायक कंपनियों से यूरोप के हल्के वाहन उद्योग को फोर्जिंग कलपुर्जों आपूर्ति पर अपना ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।

यूरोप में हल्के वाहन उद्योग में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बदलाव देखा जा रहा है और कंपनी इस बदलाव के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी भारतीय वाहन उद्योग में उभर रहे विकास के अवसरों से भी लाभ हासिल करना चाहती है। कंपनी ने हाल में एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात पर जोर दिया था।

यह भी पढ़ें: भारत केंद्रित फंडों में बिना निवेश वाला धन ज्यादा

कनोडिया और गोयल कहते हैं कि भारतीय परिचालन में मात्रात्मक वृद्धि की दृष्टि से कैलेंडर वर्ष 2021 से 2024 के दौरान कुल बिक्री सालाना 14.7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। उन्हें इस बात की भी उम्मीद है कि कच्चे माल की कीमतों में नरमी और परिचालन क्षमता के मद्देनजर मार्जिन में भी सुधार होगा।

अधिक बिक्री वृद्धि की तुलना में लाभ वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने से भी मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के अनुसार प्रबंधन ने निकट भविष्य में 15 प्रतिशत से अधिक परिचालनगत लाभ मार्जिन (कैलेंडर वर्ष 21 में लगभग 12 प्रतिशत के मुकाबले) हासिल करने के लक्ष्य के साथ लाभ वृद्धि पर अपना ध्यान केंद्रित करने की बात दोहराई है।

इसके अलावा कंपनी को उम्मीद है कि कैलेंडर वर्ष 2021 में 13 प्रतिशत की तुलना में घरेलू बाजार में परिचालनगत मार्जिन में अगले दो से तीन साल के दौरान 17 से 18 प्रतिशत (कच्चे माल में गिरावट के पूर्वानुमान के बिना) का विस्तार होगा, जो मूल्य संवर्धित उत्पादों और परिचालनगत प्रोत्साहन से प्रेरित होगा। विश्लेषकों का कहना है कि इसे अधिक मार्जिन और निवेश पर ज्यादा प्रतिफल वाले नए ऑर्डरों से मदद मिलेगी।

First Published - December 28, 2022 | 6:37 PM IST

संबंधित पोस्ट