facebookmetapixel
निवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डील

भारत केंद्रित फंडों में बिना निवेश वाला धन ज्यादा

Last Updated- December 27, 2022 | 4:26 PM IST
NIIF launches $600 million India-Japan fund

निवेश डेटा फर्म प्रीकिन के अनुसार, भारत-केंद्रित निजी इ​क्विटी एवं उद्यम पूंजी (पीई/वीसी) कंपनियां 12.88 अरब डॉलर की गैर-आवंटित पूंजी से संपन्न हैं, जो वर्ष 2016 से सर्वा​धिक है। प्रीकिन के आंकड़े के अनुसार, भारत पर ध्यान केंद्रित करने वाली वीसी कंपनियों के पास 6.81 अरब डॉलर की गैर-आवंटित रा​​शि मौजूद है। यह वर्ष के अंत में भारत-केंद्रित वीसी के पास उपलब्ध कोष के सबसे ऊंचे स्तरों में से एक है। वर्ष 2016 के अंत में उनके पास 3.7 अरब डॉलर की रा​शि थी। इस साल यह आंकड़ा 2021 की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा और 2020 के मुकाबले करीब 39 प्रतिशत अ​धिक है।

रुझान पीई फंडों के लिए भी लगभग समान बना हुआ है। उनके पास 6.07 अरब डॉलर की गैर-आवंटित रा​शि उपलब्ध है, जो कैलेंडर वर्ष 2016 के अंत में दर्ज 3.52 अरब डॉलर और कैलेंडर वर्ष 2021 के 4.73 अरब डॉलर के मुकाबले भी ज्यादा है। वै​श्विक तौर पर, वर्ष 2022 कुल मिलाकर स्टार्टअप के लिए खराब रहा। भारत में स्टार्टअप के लिए, कोष उगाही में नरमी की बात की जाए तो पता चलता है कि इस साल अब तक कोष उगाही में करीब 40 प्रतिशत की कमी आई है और निवेश राउंड की संख्या 32 तक घटी है। लेकिन क्या इसका मतलब यह भी है कि गैर-इस्तेमाल वाली पूंजी को देखते हुए 2023 अब अलग साबित हो सकता है?

प्रीकिन में वरिष्ठ शोध विश्लेषक एंजेला लई ने कहा, ‘2023 शुरू होने जा रहा है और हमारा मानना है कि अल्पाव​धि में बड़ा सुधार नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि वृहद परिदृश्य मुद्रास्फीति और ब्याज दरों को लेकर अनि​श्चित बना हुआ है। इसलिए, पीई/वीसी मूल्यांकन कमजोर बने रहने की संभावना है, क्योंकि इनका संबंध सार्वजनिक क्षेत्र के बाजारों से है, जो काफी हद तक अ​स्थिर बने हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में, हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि सभी पीई/वीसी के लिए कोष उगाही पिछले कुछ वर्षों की तुलना में 2027 तक धीमी रहेगी। हमारा मानना है कि 2022 में कोष उगाही में आई सुस्ती 2023 में बनी रहेगी और 2024 से इसमें अच्छी तेजी आ सकती है।’ आयरन पिलर में मैनेजिंग पार्टनर आनंद प्रसन्ना का मानना है कि गैर-आवंटित कोष का बड़ा हिस्सा आवश्यक तौर पर निवेश नहीं बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा, ‘निवेशक 3-4 वर्षों के सामान्य निवेश चक्र पर फिर से जोर दे सकते हैं और इसलिए मैं नहीं मानता कि गैर-आवंटित कोष से अतिरिक्त निवेश में ज्यादा तेजी आएगी।

मुख्य वाहक बेहतर किफायत पर ध्यान देने वाली कंपनियां, 2021 में निर्धारित मूल्यांकन के उच्च स्तरों में बढ़ रही कंपनियां, और वै​श्विक वृहद जो​​खिम में कमी लाने पर आधारित होंगे।’ अन्य दिलचस्प बिंदु यह है कि बड़ी तादाद में फंड पूंजी जुटाने की संभावना तलाश रहे हैं। प्रीकिन के आंकड़े के अनुसार, पीई/वीसी कंपनियां करीब 27 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की तैयारी कर रही हैं। भारत केंद्रित करीब 56 पीई फंड 14.91 अरब डॉलर और करीब 146 वीसी 12.8 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहे हैं।

First Published - December 27, 2022 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट