facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Sony और ZEE के बीच डील में नया मोड़! मर्जर को लेकर दोनों कंपनियों में फिर शुरू हुई बातचीत

समझौते को लेकर फिर से बातचीत शुरू होने की ख़बरों के बीच ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के शेयरों में मंगलवार को उछाल देखने को मिला है।

Last Updated- February 20, 2024 | 12:28 PM IST
सोनी संग विलय टूटने के बाद म्युचुअल फंडों ने Zee में निवेश घटाया, Zee-Sony Merger: After the collapse of the merger with Sony, mutual funds reduced investment in Zee

Sony Zee Merger: ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) और सोनी ग्रुप 10 बिलियन डॉलर की मर्जर डील को पूरा करने के लिए एक बार फिर बातचीत कर रहे हैं। दोनों कंपनियों ने पिछले 15 दिनों में मुंबई में कई बैठकें की हैं।

इससे पहले Sony ने ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के साथ अपनी भारतीय कंपनी के 10 बिलियन डॉलर के मर्जर समझौते की कुछ ‘फाइनेंशियल शर्तों’ को पूरा करने में विफल रहने का हवाला देते हुए सौदा रद्द कर दिया था।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, ZEEL के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पुनीत गोयनका ने सोनी की इस मांग पर सहमति व्यक्त की है कि वह मर्जर के बाद बनने वाली इकाई के सीईओ नहीं बनेंगे। हालांकि, जापान की कंपनी ने कहा है कि गोयनका मर्जर के बाद बनने वाली इकाई के लिए सबसे अच्छे सलाहकार हो सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, ज़ी को अगले 24 से 48 घंटों में सोनी को बताना होगा कि क्या वह नियम और शर्तों को मानने के लिए तैयार है या नहीं। यदि ज़ी असहमत है, तो सोनी सप्ताह के अंत तक नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से अपना मूल आवेदन वापस ले लेगी।

ज़ी एंटरटेनमेंट का शेयर चढ़ा

समझौते को लेकर फिर से बातचीत शुरू होने की ख़बरों के बीच ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में मंगलवार को उछाल देखने को मिला है। शुरूआती कारोबार के दौरान ज़ी का शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़ गया था। दोपहर 12:20 बजे यह 3.42 प्रतिशत या 6.10 रुपये बढ़कर 184.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

सोनी ने 22 जनवरी को रद्द कर दिया था समझौता

Sony ने ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के साथ अपनी भारतीय कंपनी के 10 बिलियन डॉलर के मर्जर सौदे की कुछ ‘फाइनेंशियल शर्तों’ को पूरा करने में विफल रहने की वजह से रद्द किया था।

Sony ने 22 जनवरी को मर्जर संबंधी योजनाओं को समाप्त कर दिया था और कहा था कि वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि दो साल की बातचीत के बाद “क्लोजिंग कंडीशन” शर्तों से संतुष्ट नहीं है।

सोनी ने अपने नोटिस में कहा था कि ज़ी नकदी उपलब्धता समेत कुछ वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए “व्यावसायिक रूप से उचित प्रयास करने में विफल” रहा है। जबकि भारतीय नेटवर्क का कहना है कि “व्यावसायिक बुद्धिमता की कमी” के कारण सोनी ने यह निर्णय लिया है।

First Published - February 20, 2024 | 12:28 PM IST

संबंधित पोस्ट