अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को कहा कि वह उन निवेशकों को प्रति शेयर 48.65 रुपये की अतिरिक्त कीमत चुकाएगी, जिन्होंने न्यू डेल्ही टेलीविजन (NDTV) में अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए समूह द्वारा लाए गए ओपन ऑफर में अपने शेयर दिए थे। यह ओपन ऑफर 22 नवंबर को शुरू हुआ और 5 दिसंबर को पूरा हुआ था और इसमें निवेशकों ने करीब 53.2 लाख या ओपन ऑफर के कुल आकार (1.67 करोड़) के एक-तिहाई शेयर 294 रुपये के हिसाब से दिए थे।
नए भुगतान के तहत करीब 26 करोड़ रुपये चुकाए जाएंगे। समाचार प्रसारक में अतिरिक्त 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एनडीटीवी के संस्थापकों (रॉय) को भी शुक्रवार को प्रति शेयर 342.65 रुपये के हिसाब से भुगतान किया गया था। शुक्रवार का लेनदेन ओपन ऑफर भाव के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत अधिक कीमत पर किया गया था, जिससे प्रमुख सलाहकार कंपनियां इस सौदे को सवाल खड़े कर रही हैं।
चेन्नई की सलाहकार फर्म इनगवर्न के प्रबंध निदेशक श्रीराम सुब्रमण्यन ने सेबी के नियम, 2011 (सब्सटेंशियल एक्वीजिशन ऑफ शेयर्स ऐंड टेकओवर्स) के रेग्युलेशन 8 (10) का जिक्र किया है। इस नियम के अनुसार, दो प्रवर्तकों के बीच किसी सौदे के मामले में सर्वाधिक अधिग्रहण कीमत (या स्थानांतरण कीमत) और ओपन ऑफर भाव के बीच अंतर (पेशकश बंद होने के 26 सप्ताह के अंदर) के बराबर भुगतान उन सभी शेयरधारकों को किया जाना चाहिए जिनके शेयर ओपन ऑफर में स्वीकार किए गए थे।
सुब्रमण्यन ने कहा, ‘मैंने शुरू में ही यह संकेत दिया कि ओपन ऑफर में अपने शेयर देने वाले शेयरधारकों को कीमत में अंतर का भुगतान किया जाना चाहिए। अदाणी समूह अब इस पर ध्यान दे रहा है।’ मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में अदाणी समूह ने संकेत दिया कि शेयरधारकों को कीमत में अंतर का भुगतान सेबी एसएएसटी रूल्स के नियम 8 (10) के अनुपालन के तहत किया जाएगा। अदाणी समूह ने कहा है, ‘यह भुगतान 28 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा।’ एनएसई पर श्रेणीवार आंकड़े से पता चलता है कि एनडीटीवी में कॉरपोरेट निवेशकों ने ओपन ऑफर में 39.3 लाख शेयर दिए। वहीं रिटेल निवेशकों ने 7 लाख शेयर दिए। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने 6.8 लाख शेयर दिए थे।
यह भी पढ़ें: ग्रैन्यूल्स ने ‘ग्रीन’ फार्मा जोन के लिए ग्रीनको के साथ समझौता किया
पिछले साल अगस्त में अदाणी समूह द्वारा तैयार की गईं अधिग्रहण योजनाओं के बीच आरआरपीआर होल्डिंग को समूह की एएमजी मीडिया नेटवर्क्स द्वारा खरीदा गया था। इस खरीदारी के बाद, अदाणी समूह ने सेबी के अधिग्रहण नियमों को ध्यान में रखते हुए एनडीटीवी की अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लाने की घोषणा की थी। अदाणी समूह ने ओपन ऑफर के जरिये अतिरिक्त 8.27 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।