facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

NDTV: हर शेयर पर 48.65 रुपये

ओपन ऑफर में शेयर देने वालों को अदाणी एंटरप्राइजेज करेगी अतिरिक्त भुगतान

Last Updated- January 03, 2023 | 10:18 PM IST
NDTV Q1 Results: Losses of Adani Group company increased, revenue increased by 34 percent on the basis of political advertisements NDTV Q1 Results: Adani Group की कंपनी का बढ़ा घाटा, राजनीतिक विज्ञापनों के दम पर 34 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू
BS

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को कहा कि वह उन निवेशकों को प्रति शेयर 48.65 रुपये की अतिरिक्त कीमत चुकाएगी, जिन्होंने न्यू डेल्ही टेलीविजन (NDTV) में अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए समूह द्वारा लाए गए ओपन ऑफर में अपने शेयर दिए थे। यह ओपन ऑफर 22 नवंबर को शुरू हुआ और 5 दिसंबर को पूरा हुआ था और इसमें निवेशकों ने करीब 53.2 लाख या ओपन ऑफर के कुल आकार (1.67 करोड़) के एक-तिहाई शेयर 294 रुपये के हिसाब से दिए थे।

नए भुगतान के तहत करीब 26 करोड़ रुपये चुकाए जाएंगे। समाचार प्रसारक में अतिरिक्त 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एनडीटीवी के संस्थापकों (रॉय) को भी शुक्रवार को प्रति शेयर 342.65 रुपये के हिसाब से भुगतान किया गया था। शुक्रवार का लेनदेन ओपन ऑफर भाव के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत अ​धिक कीमत पर किया गया था, जिससे प्रमुख सलाहकार कंपनियां इस सौदे को सवाल खड़े कर रही हैं।

चेन्नई की सलाहकार फर्म इनगवर्न के प्रबंध निदेशक श्रीराम सुब्रमण्यन ने सेबी के नियम, 2011 (सब्सटें​​शियल एक्वीजिशन ऑफ शेयर्स ऐंड टेकओवर्स) के रेग्युलेशन 8 (10) का जिक्र किया है। इस नियम के अनुसार, दो प्रवर्तकों के बीच किसी सौदे के मामले में सर्वा​धिक अ​धिग्रहण कीमत (या स्थानांतरण कीमत) और ओपन ऑफर भाव के बीच अंतर (पेशकश बंद होने के 26 सप्ताह के अंदर) के बराबर भुगतान उन सभी शेयरधारकों को किया जाना चाहिए जिनके शेयर ओपन ऑफर में स्वीकार किए गए थे।

सुब्रमण्यन ने कहा, ‘मैंने शुरू में ही यह संकेत दिया कि ओपन ऑफर में अपने शेयर देने वाले शेयरधारकों को कीमत में अंतर का भुगतान किया जाना चाहिए। अदाणी समूह अब इस पर ध्यान दे रहा है।’ मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में अदाणी समूह ने संकेत दिया कि शेयरधारकों को कीमत में अंतर का भुगतान सेबी एसएएसटी रूल्स के नियम 8 (10) के अनुपालन के तहत किया जाएगा। अदाणी समूह ने कहा है, ‘यह भुगतान 28 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा।’ एनएसई पर श्रेणीवार आंकड़े से पता चलता है कि एनडीटीवी में कॉरपोरेट निवेशकों ने ओपन ऑफर में 39.3 लाख शेयर दिए। वहीं रिटेल निवेशकों ने 7 लाख शेयर दिए। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने 6.8 लाख शेयर दिए थे।

यह भी पढ़ें: ग्रैन्यूल्स ने ‘ग्रीन’ फार्मा जोन के लिए ग्रीनको के साथ समझौता किया

पिछले साल अगस्त में अदाणी समूह द्वारा तैयार की गईं अ​धिग्रहण योजनाओं के बीच आरआरपीआर हो​ल्डिंग ​को समूह की एएमजी मीडिया नेटवर्क्स द्वारा खरीदा गया था। इस खरीदारी के बाद, अदाणी समूह ने सेबी के अ​धिग्रहण नियमों को ध्यान में रखते हुए एनडीटीवी की अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लाने की घोषणा की थी। अदाणी समूह ने ओपन ऑफर के जरिये अतिरिक्त 8.27 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।

First Published - January 3, 2023 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट