facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दवित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

NDTV: हर शेयर पर 48.65 रुपये

ओपन ऑफर में शेयर देने वालों को अदाणी एंटरप्राइजेज करेगी अतिरिक्त भुगतान

Last Updated- January 03, 2023 | 10:18 PM IST
NDTV Q1 Results: Losses of Adani Group company increased, revenue increased by 34 percent on the basis of political advertisements NDTV Q1 Results: Adani Group की कंपनी का बढ़ा घाटा, राजनीतिक विज्ञापनों के दम पर 34 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू
BS

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को कहा कि वह उन निवेशकों को प्रति शेयर 48.65 रुपये की अतिरिक्त कीमत चुकाएगी, जिन्होंने न्यू डेल्ही टेलीविजन (NDTV) में अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए समूह द्वारा लाए गए ओपन ऑफर में अपने शेयर दिए थे। यह ओपन ऑफर 22 नवंबर को शुरू हुआ और 5 दिसंबर को पूरा हुआ था और इसमें निवेशकों ने करीब 53.2 लाख या ओपन ऑफर के कुल आकार (1.67 करोड़) के एक-तिहाई शेयर 294 रुपये के हिसाब से दिए थे।

नए भुगतान के तहत करीब 26 करोड़ रुपये चुकाए जाएंगे। समाचार प्रसारक में अतिरिक्त 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एनडीटीवी के संस्थापकों (रॉय) को भी शुक्रवार को प्रति शेयर 342.65 रुपये के हिसाब से भुगतान किया गया था। शुक्रवार का लेनदेन ओपन ऑफर भाव के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत अ​धिक कीमत पर किया गया था, जिससे प्रमुख सलाहकार कंपनियां इस सौदे को सवाल खड़े कर रही हैं।

चेन्नई की सलाहकार फर्म इनगवर्न के प्रबंध निदेशक श्रीराम सुब्रमण्यन ने सेबी के नियम, 2011 (सब्सटें​​शियल एक्वीजिशन ऑफ शेयर्स ऐंड टेकओवर्स) के रेग्युलेशन 8 (10) का जिक्र किया है। इस नियम के अनुसार, दो प्रवर्तकों के बीच किसी सौदे के मामले में सर्वा​धिक अ​धिग्रहण कीमत (या स्थानांतरण कीमत) और ओपन ऑफर भाव के बीच अंतर (पेशकश बंद होने के 26 सप्ताह के अंदर) के बराबर भुगतान उन सभी शेयरधारकों को किया जाना चाहिए जिनके शेयर ओपन ऑफर में स्वीकार किए गए थे।

सुब्रमण्यन ने कहा, ‘मैंने शुरू में ही यह संकेत दिया कि ओपन ऑफर में अपने शेयर देने वाले शेयरधारकों को कीमत में अंतर का भुगतान किया जाना चाहिए। अदाणी समूह अब इस पर ध्यान दे रहा है।’ मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में अदाणी समूह ने संकेत दिया कि शेयरधारकों को कीमत में अंतर का भुगतान सेबी एसएएसटी रूल्स के नियम 8 (10) के अनुपालन के तहत किया जाएगा। अदाणी समूह ने कहा है, ‘यह भुगतान 28 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा।’ एनएसई पर श्रेणीवार आंकड़े से पता चलता है कि एनडीटीवी में कॉरपोरेट निवेशकों ने ओपन ऑफर में 39.3 लाख शेयर दिए। वहीं रिटेल निवेशकों ने 7 लाख शेयर दिए। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने 6.8 लाख शेयर दिए थे।

यह भी पढ़ें: ग्रैन्यूल्स ने ‘ग्रीन’ फार्मा जोन के लिए ग्रीनको के साथ समझौता किया

पिछले साल अगस्त में अदाणी समूह द्वारा तैयार की गईं अ​धिग्रहण योजनाओं के बीच आरआरपीआर हो​ल्डिंग ​को समूह की एएमजी मीडिया नेटवर्क्स द्वारा खरीदा गया था। इस खरीदारी के बाद, अदाणी समूह ने सेबी के अ​धिग्रहण नियमों को ध्यान में रखते हुए एनडीटीवी की अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लाने की घोषणा की थी। अदाणी समूह ने ओपन ऑफर के जरिये अतिरिक्त 8.27 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी।

First Published - January 3, 2023 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट