facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

NCLT ने Jalan-Kalrock गठजोड़ को जेट एयरवेज सौंपने की मंजूरी दी

Last Updated- January 14, 2023 | 10:15 AM IST
Jet Airways Insolvency case: Jalan-Colrock gets more time to pay Rs 350 crore

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) ने शुक्रवार को दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही जेट एयरवेज का स्वामित्व जालान कालरॉक गठजोड़ को सौंपने की मंजूरी दे दी। साथ ही न्यायाधिकरण ने विजेता बोलीदाता को लेनदारों को बकाया राशि चुकाने के लिए और वक्त दिया।

ताजा फैसला गठजोड़ की दो याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आया। एक याचिका स्वामित्व के हस्तांतरण से संबंधित है, जबकि दूसरी लेनदारों को देय राशि के भुगतान के लिए समय बढ़ाने से संबंधित है।

इससे पहले न्यायाधिकरण ने एयरलाइन के लेनदारों को भुगतान करने के लिए गठजोड़ को 16 नवंबर, 2022 तक का समय दिया था। ताजा आदेश गठजोड़ और एयरलाइन के कर्जदाताओं के बीच मतभेदों की पृष्ठभूमि में भी आया है। एयरलाइन लगभग चार साल से उड़ान नहीं भर रही है।

एनसीएलटी ने शुक्रवार को एयरलाइन का स्वामित्व स्थानांतरित करने के लिए जालान-कलरॉक गठजोड़ की याचिका को स्वीकार कर लिया। एनसीएलटी की प्रदीप नरहरि देशमुख और श्याम बाबू गौतम की दो सदस्यीय मुंबई पीठ ने कहा कि समाधान योजना की प्रभावी तिथि 16 नवंबर मानी गई है और लेनदारों को भुगतान करने के लिए गठजोड़ को उक्त तारीख से छह महीने का समय मिलेगा।

अब गठजोड़ को इस साल मई के मध्य तक कामगारों और कर्मचारियों सहित सभी लेनदारों को भुगतान करना होगा। ऋणदाताओं के वकील रोहन राजाध्यक्ष ने आदेश पर दो सप्ताह की रोक लगाने की मांग की, लेकिन न्यायाधिकरण ने इसे खारिज कर दिया।

गठजोड़ ने एक बयान में कहा कि न्यायाधिरण ने पूर्व में स्वीकृत समाधान योजना के तहत एयरलाइन का स्वामित्व उसे देने का आदेश दिया है। समाधान योजना को जून 2021 में मंजूरी मिली थी और इसके अनुसार गठजोड़ ने अब तक ऋणदाताओं के पास 150 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा की है।

First Published - January 14, 2023 | 10:15 AM IST

संबंधित पोस्ट