facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Q3 में NBCC का मुनाफा बढ़कर पहुंचा 138 करोड़ के पार, 53% डिविडेंड का भी किया ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

NBCC ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुनाफे में 25% की बढ़त दर्ज की और 53% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया।

Last Updated- February 11, 2025 | 5:13 PM IST
NBCC Ltd targets to reach a consolidated order book of Rs 1 lakh crore by March next year NBCC के CMD ने कंपनी के लक्ष्य का खुलासा किया, साथ ही बताया कि कंपनी कैसे इस लक्ष्य को पूरा करेगी।

NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने दिसंबर 2024 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया और 25% से ज्यादा का मुनाफा कमाया। लेकिन कमाल की बात ये है कि इसके बावजूद कंपनी के शेयर मंगलवार को गिर गए। NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में ₹138.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹110.7 करोड़ था। कंपनी का राजस्व भी बढ़कर ₹2,827 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹2,423.5 करोड़ था।

वहीं, EBITDA में भी तेजी आई और यह ₹142 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹116.8 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 4.8% से बढ़कर 5% हो गया। कुल मिलाकर, कंपनी ने हर मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे साफ है कि उसके ऑपरेशनल कामकाज में भी सुधार हुआ है।

NBCC ने 2024-25 के लिए 53% का डिविडेंड घोषित किया

NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 वाले हर शेयर पर ₹0.53 (यानी 53%) का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 18 फरवरी 2025, मंगलवार को रिकॉर्ड डेट होगी। इसी दिन यह तय होगा कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड का भुगतान कंपनियों अधिनियम, 2013 के नियमों के मुताबिक तय समय में किया जाएगा।

शेयर बाजार में झटका क्यों?

हालांकि, जब कमाई इतनी बढ़िया है, तो शेयर क्यों गिरे? मंगलवार को NBCC के शेयर 5.47% गिरकर ₹85.33 पर बंद हुए। निवेशकों ने शायद नतीजों से पहले मुनाफा वसूली कर ली, जिससे गिरावट देखी गई।

NBCC कौन है और क्या करती है?

NBCC, जिसे पहले नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के नाम से जाना जाता था, एक सरकारी कंपनी है। यह देश और विदेश में सिविल कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का काम संभालती है।

First Published - February 11, 2025 | 5:08 PM IST

संबंधित पोस्ट