बॉम्बार्डियर ने आज घोषणा की कि उसे आगरा और कानपुर मेट्रो परियोजना के लिए उपकरण की आपूर्ति करने और सिग्नल ढांचे के निर्माण के लिए 2,051 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कनाडाई कंपनी बॉम्बार्डियर की भारतीय शाखा ने कहा कि दोनों शहरों को जोडऩे वाली नई मेट्रो सेवा से रोजाना यात्रा करने वाले 14 लाख यात्रियों को लाभ होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘भारत के परिचालकों से 1,000 से अधिक मोविया मेट्रो कार और सिटीफ्लो सिग्नल के ऑर्डर मिले हैं। इसके साथ ही भारत बॉम्बार्डियर के सबसे बड़े मेट्रो बाजारों में एक हो गया है।’
बॉम्बार्डियर ट्रॉसपोर्टेशन को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) से 201 मेट्रो कार बनाने व आपूर्ति करने और लाइनों के लिए उन्नत सिग्नल व्यवस्था करने के लिए पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है।
30 किलोमीटर आगरा मेट्रो और 32 किलोमीटर कानपुर मेट्रो के लिए बॉम्बार्डियर को मिले ठेके में 67 मोविया मेट्रो तीन कार के ट्रेन सेट और उन्नत सिटीफ्लो 650 रेल नियंत्रण समाधान शामिल है। एलओए का मूल्य लगभग 2,051 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही इसमें 51 अतिरिक्त मेट्रो कारों को शामिल करने का प्रावधान भी है।
यूपीएमआरसी, लखनऊ (भारत) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, ‘यूपीएमआरसी एक निश्चित समय सीमा के भीतर कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उत्तरदायी है। तीन कार वाली उच्च गुणवत्ता की अत्याधुनिक 67 ट्रेनसेटों का विनिर्माण और आपूर्ति बॉम्बार्डियर द्वारा की जाएगी। यह निर्माण सामली में होगा और यह मेक इन इंडिया के सपने में पर लगाने वाला साबित होगा।’
बॉम्बार्डियर ट्रांस्पोर्टेशन के भारत में प्रबंध निदेशक राजवीर जोइसर ने कहा, ‘नई मेट्रो कारों का डिजाइन और निर्माण स्थानीय स्तर पर होगा और रेल नियंत्रण को भारत में हमारे परियोजना आपूर्ति टीमों से युक्त किया जाएगा। इस ठेका के मिलने से बॉम्बार्डियर भारत में एकमात्र ऐसी रेल आपूर्तिकर्ता बन गई है जिसका चुनाव मेट्रो और यात्री कारों में रेल समाधानों के वृहद पोर्टफोलियो, रेल उपकरण और सिग्नल प्रणाली व सेवाओं की आपूर्ति के लिए किया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘हम आगरा और कानपुर के लिए अपने अभिनव, सुरक्षित और भरोसेमंद वाहन सुविधा लाने और स्थानीय पर्यावरण व अर्थव्यवस्था पर बड़ा सकारात्मक असर डालने को लेकर आशान्वित हैं।’
आगरा और कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं के दो दो कॉरिडोर होंगे जिससे बड़े सार्वजनिक स्थल, ताज महल सहित पर्यटक स्थल और शहरी कलस्टर के क्षेत्र जुड़े होंगे। कानपुर में 40 लाख लोगों और आगरा में 20 लाख लोगों को मेट्रो से परिवहन की उन्नत सुविधा मुहैया होगी। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस परियोजना को मेक इन इंडिया के दिशानिर्देशों के मुताबिक पूरा किया जाएगा। कोचों का निर्माण कंपनी के सामली और मनेजा साइटों पर किया जाएगा। रोलिंग स्टॉक का डिजाइन हैदराबाद में ग्लोबल इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलॉजी सेंटर में किया जाएगा।