facebookmetapixel
90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबाव

Mahindra & Mahindra Q4 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹3,295 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹42,000 करोड़ के पार

पूरे साल (FY25) की बात करें, तो कंपनी की आय 14% बढ़कर 1,59,211 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर 12,929 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- May 05, 2025 | 3:44 PM IST
Mahindra
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 20% बढ़कर 3,295 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशन्स से होने वाली आय भी 20% की उछाल के साथ 42,599 करोड़ रुपये रही। पूरे साल (FY25) की बात करें, तो कंपनी की आय 14% बढ़कर 1,59,211 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 15% बढ़कर 12,929 करोड़ रुपये रहा। ऑटोमोबाइल और फार्म डिवीजन के जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से ये कमाल हुआ। दोपहर के कारोबार में BSE पर M&M का शेयर 3% चढ़ गया।

कंपनी का तिमाही और सालाना प्रदर्शन

इस तिमाही में कंपनी की आय पिछली तिमाही से 2.7% और नेट प्रॉफिट 3.6% बढ़ा। पूरे साल के लिए ऑटोमोबाइल और फार्म सेक्टर ने न सिर्फ बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, बल्कि मुनाफा भी सुधारा। कंपनी के ग्रुप सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश शाह ने कहा, “FY25 में हमने शानदार ग्रोथ हासिल की। ऑटो और फार्म सेक्टर ने बाजार में पकड़ मजबूत की, टेक महिंद्रा ने क्लाइंट रिलेशन और मार्जिन बढ़ाने में प्रोग्रेस की, और महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने 33% ज्यादा मुनाफा कमाया।”

ऑटोमोबाइल डिवीजन ने चौथी तिमाही में 25,902 करोड़ रुपये की आय कमाई, जो पिछले साल से 24% ज्यादा है। टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 27% बढ़कर 1,715 करोड़ रुपये रहा। पूरे साल के लिए ऑटोमोबाइल की आय 19% और मुनाफा 25% बढ़ा। SUV सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 210 बेसिस पॉइंट बढ़कर 22.5% हो गई। लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (LCV) में हिस्सेदारी 290 बेसिस पॉइंट की बढ़त के साथ 51.9% रही।

Also Read: SBI Q4 Results: बैंक को Q4 में ₹18,643 करोड़ का मुनाफा, ₹15.90 प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान

फार्म सेक्टर का जलवा

फार्म सेक्टर ने भी चौथी तिमाही में 17% ज्यादा आय (7,933 करोड़ रुपये) और 29% ज्यादा मुनाफा (758 करोड़ रुपये) कमाया। पूरे साल के लिए आय और मुनाफा दोनों 6% बढ़े। ट्रैक्टर सेगमेंट में M&M ने 43.3% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जो कंपनी का अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है और पिछले साल से 170 बेसिस पॉइंट ज्यादा।

नया प्लांट लगाने की तैयारी

ऑटोमोबाइल डिवीजन में वॉल्यूम सेल्स में डबल-डिजिट ग्रोथ को देखते हुए M&M ने FY28 तक एक नया ग्रीनफील्ड प्लांट लगाने का फैसला किया है। अभी कंपनी की SUV प्रोडक्शन कैपेसिटी 90% से ज्यादा इस्तेमाल हो रही है। थार रॉक्स और XUV 3XO जैसे मॉडल फुल कैपेसिटी पर चल रहे हैं, जबकि बोलेरो जैसे कुछ मॉडल इससे कम पर।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO (ऑटो एंड फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा, “हमारी SUV कैपेसिटी 90% से ज्यादा यूज हो रही है। 2030 तक नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना है, इसलिए नया प्लांट लगाना जरूरी है। अभी कैपेसिटी की डिटेल्स फाइनल नहीं हुई हैं, लेकिन ये काम चल रहा है।”

Also Read: PNB Q4 Results & Dividend 2025: अगले हफ्ते मिलेगा डिविडेंड! तिमाही नतीजों की घोषणा की तारीख जानें

कैश और डिविडेंड की खुशखबरी

M&M के ग्रुप CFO अमरज्योति बरुआ ने बताया कि FY25 में कंपनी ने करीब 10,000 करोड़ रुपये का कैश जनरेट किया। इस मजबूत परफॉर्मेंस की वजह से कंपनी ने FY26 के लिए 20% ज्यादा डिविडेंड देने का ऐलान किया। बरुआ ने कहा, “ये साल हमारे लिए शानदार रहा। सभी बिजनेस में ग्रोथ और प्रॉफिट में सुधार हुआ। हमारा कैश जनरेशन हमें शेयरहोल्डर्स के लिए स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स के जरिए वैल्यू बढ़ाने की ताकत देता है।”

कंपनी की क्या है योजनाएं?

M&M की नई बिजनेस पहल (ग्रोथ गेम्स) भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। कंपनी का फोकस मजबूत बिजनेस बनाने और शेयरहोल्डर्स के लिए लंबे समय तक वैल्यू क्रिएट करने पर है। ऑटो और फार्म सेक्टर में नए प्रोडक्ट्स और बढ़ती डिमांड के साथ M&M आने वाले सालों में और मजबूती से आगे बढ़ने को तैयार है।

First Published - May 5, 2025 | 3:37 PM IST

संबंधित पोस्ट