facebookmetapixel
SBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरू

PNB Q4 Results & Dividend 2025: अगले हफ्ते मिलेगा डिविडेंड! तिमाही नतीजों की घोषणा की तारीख जानें

PNB ने कहा है कि अगर डिविडेंड देने का प्रस्ताव पास होता है, तो इसे शेयरहोल्डर्स की आगामी AGM (Annual General Meeting) में मंजूरी दी जाएगी।

Last Updated- May 04, 2025 | 12:49 PM IST
Representative Image

Punjab National Bank (PNB) ने शेयर बाज़ार को जानकारी दी है कि उसके निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 7 मई 2025 को होगी। इस बैठक में बैंक की जनवरी से मार्च तिमाही (Q4 FY25) के ऑडिटेड रिज़ल्ट (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) को मंज़ूरी दी जाएगी। साथ ही डिविडेंड देने का प्रस्ताव भी इसी दिन रखा जा सकता है। PNB ने पिछली तिमाही यानी Q3 FY25 के नतीजे 31 जनवरी को दोपहर 1:16 बजे जारी किए थे। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी 7 मई को दोपहर 1 बजे के आसपास रिज़ल्ट सामने आ सकता है।

डिविडेंड पर भी होगी चर्चा

बैंक ने यह भी कहा है कि अगर डिविडेंड देने का प्रस्ताव पास होता है, तो इसे शेयरहोल्डर्स की आगामी AGM (Annual General Meeting) में मंजूरी दी जाएगी। PNB इस बैठक में FY 2025-26 के लिए पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। इसमें Basel-III के तहत AT-1 और Tier-II बॉन्ड्स जारी करने की योजना है, जो एक या एक से ज्यादा चरणों में की जा सकती है। PNB ने कहा है कि रिज़ल्ट और संभावित डिविडेंड घोषणा को देखते हुए बैंक के शेयरों की ट्रेडिंग विंडो 9 मई 2025 तक बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें: PSU Bank ने किया रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान! मुनाफा 32% बढ़ा – जानिए रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल

Q3 FY25 में PNB का प्रदर्शन कैसा रहा था?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने साल 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस दौरान बैंक को ₹4,508 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 103% ज्यादा है। बैंक ने ब्याज से ₹31,340 करोड़ की कमाई की, जो 15% की बढ़ोतरी है।

बैंक की खराब लोन यानी एनपीए की हालत भी सुधरी है। कुल खराब लोन (Gross NPA) ₹45,414 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही और पिछले साल से कम है। शुद्ध खराब लोन (Net NPA) ₹4,437 करोड़ रहा, जो अब सिर्फ 0.41% रह गया है। यानी बैंक का लोन देने का काम और साफ हुआ है।

इसके अलावा बैंक की असली कमाई, यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), ₹11,032 करोड़ रही, जो पिछले साल से 7.2% ज्यादा है। इन आंकड़ों से दिखता है कि बैंक की सेहत बेहतर हो रही है और आगे भी अच्छे नतीजे आ सकते हैं। 2 मई को PNB का शेयर ₹99.75 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 0.43% कम था।

First Published - May 4, 2025 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट