facebookmetapixel
Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियत

PNB की FD स्कीम में करें ₹1 लाख का निवेश, 390 दिन में पाएं ₹8000 से ज्यादा का रिटर्न; देखें कैलकुलेशन

PNB की यह स्कीम सामान्य ग्राहकों, वरिष्ठ नागरिकों और सुपर सीनियर सिटिज़न्स के लिए अलग-अलग ब्याज दरों के साथ उपलब्ध है।

Last Updated- May 02, 2025 | 12:13 PM IST
PNB FD Schemes
Representative Image

PNB FD Scheme: अगर आप कम अवधि (शॉर्ट टर्म) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एफडी स्कीम फायदेमंद हो सकती है। बैंक ने 390 दिनों की अवधि वाली एफडी स्कीम पर संशोधित ब्याज दरों की घोषणा की थी, जो 10 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। यह स्कीम सामान्य ग्राहकों, वरिष्ठ नागरिकों और सुपर सीनियर सिटिज़न्स के लिए अलग-अलग ब्याज दरों के साथ उपलब्ध है, जिससे हर आयु वर्ग के निवेशकों को उनकी जरूरत और लाभ के अनुसार विकल्प मिलता है।

390 दिनों की एफडी स्कीम: ब्याज दरें

  • सामान्य ग्राहक: 7.10%
  • वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष या उससे अधिक आयु): 7.60%
  • सुपर सीनियर सिटिज़न (80 वर्ष या उससे अधिक आयु): 7.90%

यह भी पढ़ें: FD कराने वालों को झटका! SBI ने घटाई ब्याज दरें, 15 अप्रैल से होंगी लागू; जानें सीनियर और सुपर सीनियर को फायदा या नुकसान

₹1 लाख के निवेश पर संभावित रिटर्न

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में ₹1,00,000 जमा करता है, तो 390 दिनों के बाद उसे ₹1,08,141.20 मिलते हैं। यानी ₹8,141.20 का ब्याज मिलता है। वहीं, सामान्य ग्राहक को ₹1,07,604.35 मिलते हैं यानी ₹7,604.35 का ब्याज।

पीएनबी की वेबसाइट पर दिए गए कैलकुलेटर के अनुसार, यदि 13 महीने (लगभग 390 दिन) की एफडी 7.60% की दर से कराई जाए तो निवेशक को ₹1,08,498 की मैच्योरिटी राशि मिल सकती है और कुल ब्याज ₹8,498 बनता है।

PNB की संशोधित एफडी ब्याज दरें (₹3 करोड़ से कम)

(1 मई 2025 से लागू)

अवधि सामान्य ग्राहक वरिष्ठ नागरिक सुपर सीनियर सिटिज़न
7 – 14 दिन 3.50% 4.00% 4.30%
15 – 29 दिन 3.50% 4.00% 4.30%
30 – 45 दिन 3.50% 4.00% 4.30%
46 – 60 दिन 4.50% 5.00% 5.30%
61 – 90 दिन 4.50% 5.00% 5.30%
91 – 179 दिन 5.50% 6.00% 6.30%
180 – 270 दिन 6.00% 6.50% 6.80%
271 – 302 दिन 6.25% 6.75% 7.05%
303 दिन 6.15% 6.65% 6.95%
304 दिन – 1 वर्ष से कम 6.25% 6.75% 7.05%
1 वर्ष 6.70% 7.20% 7.50%
1 वर्ष – 389 दिन 6.80% 7.30% 7.60%
390 दिन (विशेष स्कीम) 7.10% 7.60% 7.90%
391 – 505 दिन 6.80% 7.30% 7.60%
506 दिन (विशेष) 6.70% 7.20% 7.50%
507 दिन – 2 वर्ष 6.80% 7.30% 7.60%
2 – 3 वर्ष 6.75% 7.25% 7.55%
3 वर्ष – 1203 दिन 6.25% 6.75% 7.05%
1204 दिन (विशेष) 6.15% 6.65% 6.95%
1205 दिन – 5 वर्ष 6.25% 6.75% 7.05%
5 वर्ष – 1894 दिन 6.00% 6.80% 6.80%
1895 दिन (विशेष) 5.85% 6.65% 6.65%
1896 दिन – 10 वर्ष 6.00% 6.80% 6.80%

(सोर्स- पीएनबी वेबसाइट)

यह भी पढ़ें: 30 साल की उम्र से पहले ले लें term insurance plan, कम प्रीमियम में पाएं लाखों का लाइफ कवर; जानें टॉप प्लान

निवेशकों के लिए क्या है खास?

  • इस एफडी स्कीम का सबसे बड़ा फायदा वरिष्ठ और सुपर सीनियर नागरिकों को मिलेगा।
  • सुपर सीनियर सिटिज़न को सभी अवधियों में सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

390 दिन की विशेष स्कीम निवेश के लिए सबसे आकर्षक है, जिसमें 7.90% तक ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

First Published - May 2, 2025 | 12:13 PM IST

संबंधित पोस्ट