facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

PSU Bank ने किया रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान! मुनाफा 32% बढ़ा – जानिए रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल

मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही में इंडियन बैंक का मुनाफा साल दर साल 32% बढ़कर ₹2956 करोड़ पहुंच गया

Last Updated- May 03, 2025 | 9:16 PM IST
Nifty Bank

सरकारी स्वामित्व वाले इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने की घोषणा की है। बैंक ने बताया कि वह ₹16.25 प्रति शेयर यानी 162.5% का डिविडेंड देगा, जो बैंक के शेयर बाज़ार में लिस्ट होने के बाद से अब तक का हाई है। यह डिविडेंड बैंक के बोर्ड की मंज़ूरी के बाद AGM में शेयरधारकों की सहमति से दिया जाएगा।

रिकॉर्ड डेट और AGM की जानकारी

इंडियन बैंक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 जून 2025 तय की है। इसका मतलब है कि उसी दिन तक जिन निवेशकों के पास बैंक के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इसके अलावा, बैंक की 19वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 17 जून 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य डिजिटल माध्यमों से आयोजित की जाएगी। इसी बैठक में डिविडेंड को औपचारिक मंज़ूरी दी जाएगी। बुक क्लोजिंग पीरियड 11 जून से 17 जून 2025 तक रहेगा।

इंडियन बैंक लगातार अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता आया है। 2024 में बैंक ने ₹12 प्रति शेयर, 2023 में ₹8.6, 2022 में ₹6.5 और 2021 में ₹2 का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2018 में ₹6 का डिविडेंड घोषित किया गया था। लेकिन 2025 में ₹16.25 का जो डिविडेंड घोषित किया गया है, वह अब तक का सबसे ज़्यादा है।

तिमाही मुनाफे में 32% की शानदार बढ़त

मार्च 2025 में खत्म हुई चौथी तिमाही में इंडियन बैंक का मुनाफा साल दर साल 32% बढ़कर ₹2956 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹2247 करोड़ था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6% की बढ़ोतरी के साथ ₹6389 करोड़ हो गई, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी PPOP 17% बढ़कर ₹5019 करोड़ दर्ज किया गया।

बैंक के लिए एक और अच्छी खबर यह रही कि इस तिमाही में प्रावधान घटकर ₹769 करोड़ रह गए, जो पिछली तिमाही के ₹1059 करोड़ से 25% कम हैं। इसके साथ ही बैंक की ग्रॉस एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) भी घटकर 3.09% हो गई, जो दिसंबर 2024 में 3.26% थी। नेट एनपीए भी 0.21% से घटकर 0.19% हो गया। प्रावधान कवरेज अनुपात (PCR) अब बढ़कर 98.10% हो गया है, जो एक साल पहले 96.34% था।

लोन और डिपॉज़िट में लगातार बढ़त

बैंक का लोन बुक यानी ग्रॉस एडवांस इस तिमाही में 10% बढ़कर ₹5.88 लाख करोड़ पहुंच गया, जबकि कुल डिपॉज़िट 7% की सालाना बढ़त के साथ ₹7.37 लाख करोड़ दर्ज की गई। घरेलू करेंट और सेविंग अकाउंट (CASA) रेशियो मार्च 2025 में 40.17% रहा। इंडियन बैंक डिजिटल सेवाओं में भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक ने डिजिटल चैनलों के ज़रिए ₹1.67 लाख करोड़ का कारोबार किया। मोबाइल बैंकिंग यूज़र्स की संख्या 16% बढ़कर 1.94 करोड़ हो गई। यूपीआई यूज़र्स 25% बढ़कर 2.18 करोड़ और नेट बैंकिंग यूज़र्स 8% बढ़कर 1.15 करोड़ हो गए। क्रेडिट कार्ड यूज़र्स की संख्या 25% बढ़कर 2.78 लाख तक पहुंच गई है।

इंडियन बैंक ने बाजार से पूंजी जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है। बैंक ₹5000 करोड़ तक की इक्विटी पूंजी QIP, FPO या राइट्स इश्यू के ज़रिए और ₹2000 करोड़ पूंजी बॉन्ड के ज़रिए जुटाने की तैयारी में है। हालांकि, बैंक ने यह भी स्पष्ट किया कि बीते वित्त वर्ष में भी ऐसी मंजूरी थी लेकिन उसने पूंजी जुटाने का कोई कदम नहीं उठाया था। नतीजों के दिन यानी शुक्रवार को इंडियन बैंक का शेयर बीएसई पर 1.19% गिरावट के साथ ₹558.10 पर बंद हुआ, जबकि पिछले दिन इसका बंद भाव ₹564.80 था।

First Published - May 3, 2025 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट