facebookmetapixel
6-9 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये दिग्गज IT Stock, मिल सकता है दमदार रिटर्न3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलानसोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेन

Jio ने TRAI को सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर दूसरी कानूनी राय भेजी, समानता की मांग

जियो ने ट्राई से सैटेलाइट सेवाओं के स्पेक्ट्रम आवंटन में पारदर्शिता और समान अवसर सुनिश्चित करने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की कानूनी राय भेजी

Last Updated- November 06, 2024 | 9:43 PM IST
Reliance Jio

रिलायंस जियो ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के तरीके पर एक नई कानूनी सलाह भेजी है। इस सलाह में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एल नागेश्वर राव ने ट्राई को यह सुझाव दिया है कि सैटेलाइट सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन के तरीके पर सभी संबंधित पक्षों से राय लेना अनिवार्य था। उन्होंने यह भी कहा कि यह ट्राई अधिनियम की धारा 11(4) के तहत जरूरी है।

जियो के प्रश्नों का उत्तर देते हुए जस्टिस राव ने कहा, “जब दूरसंचार विभाग ने ट्राई से स्पेक्ट्रम आवंटन के नियमों पर सुझाव मांगा था, तब ट्राई की जिम्मेदारी बनती थी कि वह धारा 4(5) के तहत उपयुक्त तरीके से सुझाव दे और अन्य आवश्यक पहलुओं पर विचार करे।”

पिछले महीने ट्राई ने नेटवर्क अनुमति पर एक परामर्श पत्र जारी किया था, जिसमें यह सवाल उठाया गया कि क्या सैटेलाइट कम्युनिकेशन (सैटकॉम) सेवाओं के लिए अलग से अनुमति की जरूरत है, खासकर सैटेलाइट अर्थ स्टेशन गेटवे के लिए। यह इस विषय पर दूसरा परामर्श पत्र था; पहला पत्र सितंबर में जारी हुआ था, जिसमें स्पेक्ट्रम आवंटन का तरीका, फ्रीक्वेंसी, स्पेक्ट्रम की कीमत और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े नियमों को स्पष्ट करने का प्रयास किया गया था।

जस्टिस राव ने आगे कहा कि ट्राई के इस परामर्श पत्र में जमीन पर काम करने वाली सेवाओं के साथ समान अवसर का मुद्दा नजरअंदाज किया गया है। उनके अनुसार, इससे संबंधित पक्षों को अपनी राय देने का मौका नहीं मिला और ट्राई को इस पर विस्तार से चर्चा का अवसर भी नहीं मिला, जैसा कि दूरसंचार विभाग ने विशेष रूप से अपेक्षा की थी।

गौरतलब है कि पिछले साल भी जियो ने राव की कानूनी सलाह ट्राई को प्रस्तुत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि नीलामी के बिना किसी अन्य तरीके से स्पेक्ट्रम का आवंटन करना संवैधानिक रूप से सही नहीं हो सकता।

First Published - November 6, 2024 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट