facebookmetapixel
Stocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: ग्लोबल तेजी के बीच आज बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीदऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ी

Infosys Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹6506 करोड़ का मुनाफा, 5% उछाल के साथ ₹40,986 करोड़ रहा रेवेन्यू

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी का रेवेन्यू भी जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 40,986 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- January 15, 2025 | 3:33 PM IST
Infosys

Infosys Q2 Results: आईटी कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को बाजार बंद होते ही FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान उसे 6,506 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

इन्फोसिस (Infosys) ने गुरुवार को जारी में कहा कि 2024 -25 की दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.7 प्रतिशत बढ़कर 6,506 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 6,212 करोड़ रुपये था। पहली तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा 2.2 प्रतिशत बढ़ा है।

इसके अलावा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी का रेवेन्यू भी जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 40,986 करोड़ रुपये रहा।

इन्फोसिस ने अपना इनकम टारगेट को बढ़ाया

इन्फोसिस (Infosys) ने लगातार दूसरी तिमाही में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने कमाई के टारगेट को बढ़ा दिया है। अब कंपनी ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में आमदनी में 3.75 से 4.50 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया। यह पिछली तिमाही में दिए गए तीन से चार प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है।

First Published - October 17, 2024 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट