facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

IT कंपनी ने किया stock split का ऐलान, दो हिस्सों में बंटेंगे शेयर, नोट करें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

Ksolves India ने बताया कि शेयर स्प्लिट 1:2 के अनुपात में होगा।

Last Updated- January 21, 2025 | 11:11 AM IST
Stock Split

आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी Ksolves India ने अपने शेयरों को स्प्लिट करने का ऐलान किया है। कंपनी ने 6 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें इस स्प्लिट का फायदा मिलेगा।

1 शेयर से बनेंगे 2 शेयर

Ksolves India ने बताया कि शेयर स्प्लिट 1:2 के अनुपात में होगा। मतलब, हर 1 इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये) अब 2 शेयरों में बंटेगा, जिनकी फेस वैल्यू 5 रुपये होगी। शेयर स्प्लिट से शेयर की संख्या भले ही बढ़ जाएगी, लेकिन शेयरधारकों के निवेश की कुल कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को Ksolves का शेयर 970.65 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 0.12% नीचे था। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 1,146 करोड़ रुपये है।

Ksolves के शानदार नतीजे

कंपनी ने Q3FY25 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऑपरेशनल रेवेन्यू 32.7% बढ़कर 37.70 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल 28.42 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) भी 15.5% सालाना और 12.3% तिमाही आधार पर बढ़ा। दिसंबर 2024 में प्रति शेयर आय (EPS) ₹8.70 दर्ज की गई, जो पिछले साल ₹7.54 थी।

Ksolves क्यों है खास?

Ksolves India, आईटी इंडस्ट्री की कंपनी है, जो बिग डेटा और मशीन लर्निंग जैसी आधुनिक तकनीकों पर काम करती है। सबसे बड़ी बात, कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है और अपनी ग्रोथ को आंतरिक संसाधनों से फंड करती है।

First Published - January 21, 2025 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट