facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

हल्दीराम में निवेश का मुकाबला हुआ त्रिकोणीय, ब्लैकस्टोन, बेन कैपिटल के बाद अल्फा वेव ग्लोबल भी दौड़ में

दुनिया की 3 दिग्गज निवेशक कंपनियां ब्लैकस्टोन, बेन कैपिटल, अल्फा वेव ग्लोबल भारतीय कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी के लिए अरबों रूपये लगाने को तैयार हैं।

Last Updated- December 10, 2024 | 9:35 PM IST
Tata Consumer shares boomed due to news of Haldiram acquisition

तीन कंपनियां हल्दीराम स्नैक्स फूड में 15 से 20 प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में शामिल है। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी। हल्दीराम स्नैक्स फूड देश की सबसे बड़ी पैकेटबंद स्नैक और मिठाई कंपनी है। इसके अलावा यह रेस्तरां भी चलाती है। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ब्लैकस्टोन और बेन कैपिटल की अगुवाई वाले गठजोड़ पहले ही हिस्सेदारी लेने की दौड़ में थे। इसके अलावा अब अल्फा वेव ग्लोबल के आने से यह प्रतिस्पर्धा त्रिकोणीय बन गयी है। सूत्रों ने बताया कि अल्फा वेव ग्लोबल ने हाल ही में हल्दीराम स्नैक्स फूड में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पक्का प्रस्ताव पेश किया है।

बताया जाता है कि अल्फा वेव ग्लोबल ने हल्दीराम स्नैक्स फूड में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की पक्की पेशकश की है।

सूत्रों ने कहा कि कंपनी के प्रवर्तक अग्रवाल परिवार अगले साल जनवरी की शुरुआत तक सौदे को अंतिम रूप दे सकता है। इससे पहले प्रवर्तक एक बड़ा हिस्सा बेचने का इरादा रखते थे। हालांकि, अब उन्होंने इनमें से किसी एक फर्म के साथ मिलकर केवल अल्पांश हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। इस निवेश से हल्दीराम को अपनी विस्तार योजनाओं के वित्तपोषण और घरेलू तथा कुछ विदेशी बाजारों में विस्तार को तेज करने में मदद मिलेगी।

इसके बाद हल्दीराम स्नैक्स फूड के प्रवर्तक कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने पर भी विचार कर सकते हैं। हल्दीराम स्नैक्स फूड हल्दीराम परिवार के दो हिस्सों – दिल्ली और नागपुर का संयुक्त व्यवसाय है।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने दोनों हिस्सों के विलय की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है, जबकि अन्य नियामकीय मंजूरियों का इंतजार है।

First Published - December 10, 2024 | 9:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट