facebookmetapixel
बालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

Interview: 50,000 लोग GenAI का लाभ उठाने को होंगे तैयार, HCL Tech के CEO को FY25 में 5% ग्रोथ का अनुमान

'वित्त 24 के लिए हमारी राजस्व वृद्धि 8.3 प्रतिशत और हमारे सेवा कारोबार में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो उद्योग में अग्रणी है।'

Last Updated- April 29, 2024 | 10:02 AM IST
Vijayakumar
C Vijayakumar, CEO & MD, HCLTech

आईटी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में शामिल एचसीएलटेक का वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही का प्रदर्शन उद्योग में अग्रणी रहा है। वित्त वर्ष 25 के लिए फर्म का अनुमान तीन से पांच प्रतिशत वृद्धि का है। हालांकि यह वित्त वर्ष 24 के अनुमान की तुलना में कम है, फिर भी यह इन्फोसिस के एक से तीन प्रतिशत की तुलना में ज्यादा दमदार है। एचसीएलटेक के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेश सी विजयकुमार ने शिवानी शिंदे और आशुतोष मिश्रा के साथ साक्षात्कार में कहा कि कंपनी के पक्ष में जो बात काम कर रही है, वह इसकी चुनौतीपूर्ण स्थिति है। प्रमुख अंश …

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही का प्रदर्शन वास्तव में नरम दिख रहा है। क्या आप हमें बता सकते हैं कि तिमाही में क्या हुआ? इसके अलावा मजबूत टीसीवी के बावजूद वित्त वर्ष 25 के लिए अनुमान में भी नरमी का रुख है। आपकी टिप्पणी?

जब हमने वित्त वर्ष 24 की शुरुआत की थी, तो उस समय बाजार की रफ्तार के अनुरूप वृद्धि के संबंध में सतर्कतापूर्ण उम्मीद थी। गैर-जरूरी खर्चों में कमी और कुछ प्रमुख कार्यक्षेत्रों में मंदी के संकेत मिले। कंपनी के रूप में हमने उस पर तेजी से और लचीलेपन के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की। वित्त 24 के लिए हमारी राजस्व वृद्धि 8.3 प्रतिशत और हमारे सेवा कारोबार में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो उद्योग में अग्रणी है। मुझे लगता है कि चौथी तिमाही में हमारी सेवाओं का प्रदर्शन बहुत मजबूत रहा है और सॉफ्टवेयर में सीजनल समस्या है, जिससे प्रदर्शन पर असर पड़ता है। अनुमान के मामले जैसा कि मैंने सम्मेलन में भी उल्लेख किया है, हमने वित्त वर्ष 24 की तुलना में वित्त वर्ष 25 में समान रूप से गैर-जरूरी खर्च के माहौल की उम्मीद की है।

क्या आपको लगता है कि अगली दो-तीन तिमाहियों में चीजें बेहतर हो सकती हैं? आपको ग्राहकों की ओर से क्या आभास हो रहा है?

कुछ कार्यक्षेत्रों में निश्चित रूप से हमें इस बात का विश्वास है कि चीजें बेहतर होंगी। लेकिन दूसरे मामलों में मैं अब भी यह मान रहा हूं कि कम से कम अगली कुछ तिमाहियों में चीजों शायद सुधार न हो।

कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि जेन-एआई जैसी परियोजनाओं पर काफी खर्च किया जा रहा है, जिसका मतलब है कारोबार में धीमी रफ्तार से वृद्धि। क्या आपने भी यही महसूस किया?

जेन-एआई में निश्चित रूप से काफी दिलचस्पी है और हम एआई और जेनएआई से संबंधित अवसरों में काफी मांग देख रहे हैं, जहां कंपनियां यथार्थवादी और व्यावहारिक लाभ की उम्मीद कर रही हैं। फिर भी जेन-एआई पर खर्च की जाने वाली सेवाएं उतनी महत्वपूर्ण नहीं हैं। लेकिन यह निश्चित रूप से दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।

टीसीएस और इन्फोसिस जैसी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में एचसीएलटेक अलग रही है। आपने अमेरिका में और बीएफएसआई क्षेत्र में विकास किया है। एचसीएलटेक के मामले में क्या काम आया?

मुझे लगता है कि हमारा ध्यान निश्चित रूप से सबसे बड़े सेवा बाजार उत्तरी अमेरिका पर सबसे ज्यादा है और यही वजह है कि हम अमेरिका में काफी सफल रहे हैं। हमारा लगभग 64 प्रतिशत राजस्व अमेरिका से आता है। इसी तरह बीएफएसआई भी सबसे बड़ा कार्यक्षेत्र है और हमने बीएफएसआई में कुछ बड़े दांव लगाए हैं जैसे संपत्ति और धन प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना, हाइब्रिड क्लाउड अपनाने पर ध्यान केंद्रित करना। बीमा कार्यक्षेत्र का एक बड़ा दांव है।

एचसीएलटेक अपनी जेनएआई सेवाओं को बढ़ावा देने पर किस तरह ध्यान केंद्रित कर रही है?

कौशल विकास पर बड़ा ध्यान है। इस वित्त वर्ष तक हमारे पास लगभग 50,000 ऐसे लोग होंगे, जो जनरेटिव एआई का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित होंगे। हम जेनएआई डेवलपरों और ऐसे लोगों पर भी काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जो वास्तव में सभी आर्किटेक्चर और प्रोग्रामिंग कर सकते हैं।

First Published - April 29, 2024 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट