facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Vibrant Gujarat 2024: TATA गुजरात में जल्द शुरू करेगा सेमिकंडक्टर फैक्ट्री

TATA के इस प्रोजेक्ट के 2024 में शुरू होने की उम्मीद है

Last Updated- January 10, 2024 | 3:24 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान खुलासा किया कि टाटा संस धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत को अंतिम रूप देने के करीब है।

इस प्रोजेक्ट के 2024 में शुरू होने की उम्मीद है, और उन्होंने एडवांस टेक्नॉलजी और मैन्युफैक्चरिंग को बेहतर तरीके से समझने लिए टाटा संस के समर्पण पर जोर दिया, जिसका लक्ष्य कंपनी को तकनीकी इनोवेशन में सबसे आगे रखना है।

चन्द्रशेखरन ने बताया कि टाटा समूह के लिए गुजरात का एक विशेष स्थान है, इसकी शुरुआत 1939 से हुई थी जब टाटा केमिकल्स ने पहली बार वहां खुद को स्थापित किया था। समय के साथ यह रिश्ता मजबूत हुआ है, टाटा समूह की 21 कंपनियां अब गुजरात में काम कर रही हैं।

ये कंपनियाँ 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती हैं, जो टाटा समूह और प्रगतिशील राज्य गुजरात के बीच पारस्परिक रूप से ग्रोथ को बताती हैं।

उन्होंने बताया कि गुजरात में ईको-फ्रेंडली पहलों का महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है, जिससे पर्यावरण और समाज दोनों को लाभ हुआ है। गुजरात को सफल सतत विकास के प्रतीक और भारत के भविष्य की कुंजी के रूप में देखा जाता है।

चन्द्रशेखरन ने बताया कि सानंद टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) टेक्नॉलजी प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो उनकी ईवी पहल का केंद्रीय हब बन गया है।

उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पहचाना और इस मांग को पूरा करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का विस्तार करने की योजनाओं के बारे में बताया। चंद्रशेखरन ने टाटा संस के विविध पोर्टफोलियो पर अपडेट भी शेयर किया, जिसमें कहा गया कि C295 रक्षा विमान का प्रोडक्शन बड़ौदा में शुरू हो गया है और धोलेरा तक इसे विस्तारित किया जाएगा।

चंद्रशेखरन ने आने वाले महीनों में गुजरात में 20 गीगावाट की एक विशाल बैटरी भंडारण फैक्ट्री का निर्माण शुरू करने की योजना के बारे में बताया। यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने और स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा समाधानों पर भारत के जोर का समर्थन करने की टाटा की रणनीति का हिस्सा है।

उम्मीद है कि आगामी सुविधा स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकियों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप, ऊर्जा भंडारण समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

चन्द्रशेखरन ने घोषणा की कि टाटा अगले कुछ महीनों में गुजरात में एक बड़ी बैटरी भंडारण फैक्ट्री बनाने की योजना बना रहा है। इस कदम का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा में टाटा की भूमिका को मजबूत करना और भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करना है। यह फैक्ट्री ईको-फ्रेंडली टेक्नॉलजी के प्रति भारत की कमिटमेंट के हिसाब से ऊर्जा भंडारण समाधानों की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने में मदद करेगी।

First Published - January 10, 2024 | 3:24 PM IST

संबंधित पोस्ट