facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

IBC योजना मंजूर होने के बाद नहीं होगी टैक्स की मांग: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा समाधान योजना स्वीकृति के बाद नया टैक्स या दावा करना अवैध, समाधान आवेदक को मिले साफ-सुथरी संपत्ति।

Last Updated- March 21, 2025 | 11:20 PM IST
Supreme Court Stray Dogs order

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि यदि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) 2016 के तहत राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने समाधान योजना मंजूर कर ली है तो किसी तरह की कर मांग नहीं की जा सकती है, चाहे वह आयकर विभाग की ही क्यों न हो।

न्यायमूर्ति अभय एस ओका और उज्जल भुइयां ने गुरुवार को दिए फैसले में कहा, ‘एक सफल समाधान आवेदक को उसके द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना स्वीकार कर लिए जाने के बाद अचानक अनिश्चित दावों का सामना नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह अचानक आई मांग होगी। यह संभावित समाधान आवेदक द्वारा देय राशि को अनिश्चित कर देगी।’

आईबीसी के तहत कॉर्पोरेट देनदार एक कंपनी या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) होती है, जिसने किसी व्यक्ति से ऋण ले रखा होता है। सफल समाधान आवेदक एक व्यक्ति या इकाई होती है, जिसकी समाधान योजना को कर्ज देने वालों और एनसीएलटी से स्वीकृति मिल चुकी होती है।

उच्चतम न्यायालय के 2 न्यायाधीशों के पीठ ने कहा कि सभी दावे पेश किए जाने चाहिए और उस पर समाधान पेशेवरों द्वारा फैसला किया जाना चाहिए, जिससे कि समाधान आवेदक को पता हो कि कितना भुगतान किया जाना है, जिससे कि कॉर्पोरेट देनदार के कारोबार का अधिग्रहण हो सके और उसे चलाया जा सके।

न्यायालय ने कहा, ‘सफल समाधान आवेदक ने यह काम नए सिरे से किया है, जैसा कि हमने उल्लेख किया है।’ यह फैसला देने के साथ शीर्ष न्यायालय ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपील पंचाट (एनसीएलएटी) के 2021 के फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें सफल समाधान आवेदक की अपील रद्द कर दी गई थी। सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्णय टिहरी आयरन ऐंड स्टील कास्टिंग लिमिटेड के खिलाफ दिवाला के मामले में आया है।

एनसीएलटी ने 21 मई, 2019 को समाधान योजना को मंजूरी दी थी। समाधान योजना मंजूर किए जाने के बाद आयकर विभाग ने 26 दिसंबर, 2019 और 28 दिसंबर, 2019 को आईटी एक्ट के तहत कर की मांग की, जो क्रमशः आकलन वर्ष 2012-13 और 2013-14 के लिए था।

शीर्ष न्यायालय ने अपने आदेश में पाया कि इन दो आकलन वर्षों के कोई दावे योजना को मंजूरी मिलने के पहले समाधान पेशेवरों के समक्ष नहीं किए गए। सफल समाधान आवेदक ने एनसीएलटी के समक्ष तर्क दिया कि आयकर विभाग ने समाधान पेशेवरों के समक्ष समाधान योजना लाए जाने और उसे मंजूरी मिलने तक कोई दावा नहीं पेश किया, ऐसे में आयकर विभाग की मांग अवैध है। बहरहाल एनसीएलटी और एनसीएलएटी ने आयकर विभाग का पक्ष लिया। इससे परेशान सफल समाधान आवेदक ने उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाई।

शीर्ष न्यायालय ने कहा कि सफल समाधान आवेदक को कॉर्पोरेट देनदार की संपत्ति साफ सुथरी स्थिति में मिलनी चाहिए और उसे अपने नियंत्रण में लेने में सक्षम होना चाहिए। यह अनिर्णीत या विलंबित दावों से मुक्त होनी चाहिए। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि अगर योजना मंजूर किए जाने के बाद दावों को अनुमति दी जाती है तो अनिश्चितता पैदा होगी और योजना के कार्यान्वयन में बाधा पैदा होगी। दिल्ली उच्च न्यायालय की वकील निष्ठा गुप्त ने कहा कि बाद में किए गए दावों से पूरी प्रक्रिया अनिश्चितता में चली जाएगी। उच्चतम न्यायालय का आदेश न सिर्फ निश्चितता प्रदान करता है, बल्कि पूरी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने पर बल देता है।

First Published - March 21, 2025 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट