facebookmetapixel
अमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

स्मार्टफोन का उछल पड़ा निर्यात, IHS वाली 20 वस्तुओं में 5वें नंबर पर पहुंचा

वित्त वर्ष 2023 में स्मार्टफोन का निर्यात करीब दोगुना होकर 88,726 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Last Updated- June 11, 2023 | 9:23 PM IST
Smartphone shipments from India dipped 10% in first half of 2023: IDC

देश से स्मार्टफोन के निर्यात में जबरदस्त तेजी आई है। वित्त वर्ष 2023 में निर्यात मूल्य के हिसाब से शीर्ष 20 वस्तुओं में स्मार्टफोन पांचवें पायदान पर रहा। इससे एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2022 में इस सूची में स्मार्टफोन नवें पायदान पर ही था।

सूची में स्मार्टफोन से अधिक निर्यात वाली IHS वस्तुएं डीजल, पेट्रोल, विमान ईंधन और हीरा (औद्योगिक उपयोग के अलावा) शामिल हैं। IHS यानी इंटरनैशनल हार्मनाइज्ड कोड किसी वस्तु की खास पहचान होती है, जिसका उपयोग दुनिया भर में उसके निर्यात और आयात के लिए किया जाता है।

इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ICEA) ने वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों का विश्लेषण कर बताया कि वित्त वर्ष 2023 में स्मार्टफोन का निर्यात करीब दोगुना होकर 88,726 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें फीचर फोन शामिल नहीं है क्योंकि उनका कोड अलग है। वित्त वर्ष 2022 में 45,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया था।

शीर्ष चार वस्तुओं में वाहनों के लिए इस्तेमाल होने वाला वह डीजल शामिल है, जिसमें बायोडीजल बिल्कुल नहीं होता। इसके अलावा औद्योगिक उपयोग में नहीं आने वाले तराशे गए हीरे, विमान ईंधन और कुछ मानकों के साथ पेट्रोल शामिल हैं।

ICEA के अनुसार वित्त वर्ष 2022 में स्मार्टफोन का निर्यात 45,000 करोड़ रुपये यानी 5.7 अरब डॉलर रहा था। इसके साथ ही वह सूची में नौवें पायदान पर रहा था। स्मार्टफोन के निर्यात में यह वृद्धि काफी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि आईसीईए ने अनुमान जाहिर किया है कि वित्त वर्ष 2023 में इस उद्योग का निर्यात बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 तक 4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा। सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के तहत यह अनुमान जाहिर किया गया है।

Also read: स्टार हेल्थ: किराये के कमरे से 30 हजार करोड़ रुपये एमकैप तक का सफर, कुछ ऐसा रहा जगन्नाथन का शानदार करियर

स्मार्टफोन के निर्यात में ऐपल इंक की भूमिका प्रमुख रही क्योंकि वित्त वर्ष 2023 के कुल निर्यात मूल्य में उसका योगदान लगभग आधा रहा। दूसरे पायदान पर सैमसंग रही। उसने वित्त वर्ष 2026 तक अपनी 25 फीसदी उत्पादन क्षमता को चीन से हटाकर भारत लाने की योजना बनाई है, जो करीब 20 अरब डॉलर के बराबर है।

बहरहाल वित्त वर्ष 2023 में निर्यात के मोर्चे पर स्मार्टफोन और चौथे पायदान पर मौजूद वस्तु यानी वाहन के पेट्रोल में ज्यादा अंतर नहीं रहा। वाहन में उपयोग वाले पेट्रोल का निर्यात 1,19,716 करोड़ रुपये का रहा।

Also read: UAE का जमकर बढ़ रहा भारत में बिजनेस, बना भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक

इक्रा के अनुसार वै​श्विक मंदी और हीरो उद्योग पर उसके प्रभाव के कारण हीरे के निर्यात में 10 से 15 फीसदी की गिरावट की आशंका है। ऐेसे में यदि स्मार्टफोन का निर्यात 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है तो यह दोनों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

मगर स्मार्टफोन के निर्यात के लिए भारी मात्रा में पुर्जे आयात करने पड़ते हैं। अब भी भारत में इनमें महज 12 फीसदी से 18 फीसदी मूल्यवर्द्धन किया जाता है। मगर उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के जरिये पात्र कंपनियों को मिलने वाले वित्तीय प्रोत्साहन से स्मार्टफोन के निर्यात में वित्त वर्ष 2026 तक 40 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है।

First Published - June 11, 2023 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट