facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

कोयला मंत्रालय भूमिगत खदानों की नीलामी के लिए नई प्रोत्साहन योजना पर कर रहा काम

कोलकाता रोड शो में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त का ऐलान, वाणिज्यिक खदान नीलामी को मिलेगा नया बढ़ावा

Last Updated- February 19, 2025 | 11:56 PM IST
Coal

कोयला मंत्रालय भूमिगत वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों की नीलामी को गति देने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन देने की योजना बना रहा है। कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने कहा कि प्रोत्साहन देने का ढांचा चर्चा के अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि भूमिगत खदानों के लिए अभी जो मौजूद है, इसके अलावा दो प्रोत्साहन और होंगे। कोयला क्षेत्र में अवसर और वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी को लेकर कोलकाता में आयोजित रोड शो के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी।

निवेशकों ने यह जानना चाहा कि भूमिगत खदानों को मिलने वाला प्रोत्साहन आगामी ब्लॉकों पर लागू होगा, या पहले से नीलाम हुए ब्लॉकों पर भी लागू होगा। इसके जवाब में कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और नामित प्राधिकारी रुपिंदर बराड़ ने कहा कि जो भी संशोधन होगा, वह आगामी खदानों के लिए होगा, अभी तक की स्थिति तो यही है।

सरकारी अधिकारियों ने माना कि भूमिगत खनन में चुनौतियां अधिक हैं, लेकिन खुली खदानों की तुलना में इनकी सतत पहुंच और न्यूनतम विस्थापन को देखते हुए सरकार इन पर विशेष ध्यान दे रही है। आगामी वाणिज्यिक खदान नीलामी के लिए बुधवार को रोडशो का आयोजन किया गया। वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 11वां दौर अभी चल रहा है और तकनीकी बोली का मूल्यांकन हो रहा है।

दत्त ने कहा कि अब तक बोली के मामले में अप्रत्याशित प्रतिक्रिया मिली है और भविष्य में तेज वृद्धि का दौर रहने वाला है। वृद्धि को लेकर उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक कोयला खनन में लगातार 30 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर दर्ज की जा रही हैं। निजी और वाणिज्यिक खनन मिलाकर पिछले साल करीब 14.7 करोड़ टन उत्पादन हुआ था। इस साल वाणिज्यिक खदानों से 15.7 करोड़ टन उत्पादन पहले ही हो चुका है और लक्ष्य 17 लाख टन पार कर सकता है।

First Published - February 19, 2025 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट