facebookmetapixel
6-9 महीनों में ₹792 तक जा सकता है Hospital Stock, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही मौकानतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहGold silver price today: सस्ते हुए सोना चांदी; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटबाय नाउ, पे लेटर: BNPL से करें स्मार्ट शॉपिंग, आमदनी का 10-15% तक ही रखें किस्तेंअभी नहीं थमा टाटा ट्रस्ट में घमासान! मेहली मिस्त्री के कार्यकाल पर तीन ट्रस्टियों की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंसStock Market Update: Sensex ने 550 पॉइंट की छलांग लगाई, निफ्टी 25,950 के पार; RIL-बैंकों की बढ़त से बाजार चहकासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौती

Microfinance में बड़ी वापसी की तैयारी, Kotak ने बताए सस्ते वैल्यूएशन वाले 3 स्टॉक्स जो करा सकते हैं तगड़ी कमाई

माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में लौट रही है रफ्तार, कोटक ने कुछ चुनिंदा शेयरों पर जताया भरोसा

Last Updated- May 28, 2025 | 3:46 PM IST
Microfinance Sector

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में माइक्रोफाइनेंस सेक्टर को निवेश के लिहाज से “आकर्षक” (Attractive) बताया है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। खास तौर पर कुछ राज्यों में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन कुल मिलाकर सेक्टर में धीरे-धीरे सुधार के संकेत ज़रूर नज़र आ रहे हैं।

Also Read: Adani Group का दिग्गज शेयर दौड़ने को तैयार! Motilal Oswal ने ‘Buy’ के साथ दिया नया टारगेट; Q4 में 48% उछला है मुनाफा

माइक्रोफाइनेंस लोन बुक में सालाना गिरावट, NBFC का प्रदर्शन बेहतर

CRIF हाईमार्क के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही तक माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री की कुल लोन बुक लगभग ₹3.8 लाख करोड़ रही, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 14% कम है। NBFC कंपनियों की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, जहां उनका कुल लोन पोर्टफोलियो (GLP) स्थिर रहा, जबकि स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFBs) में तेज गिरावट देखी गई। डिसबर्समेंट यानी नए लोन जारी करने की प्रक्रिया पूरे सेक्टर में लगभग 38% घटी, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 11% की सुधार दिखा।

इंडस्ट्री में सक्रिय कर्जदारों की संख्या घटकर लगभग 8.3 करोड़ रह गई है, जो सालाना आधार पर 5% की गिरावट है। इसके साथ ही प्रति उधारकर्ता औसतन कर्ज भी घटकर ₹46,000 रह गया है, जो एक साल पहले के मुकाबले लगभग 10% कम है। इससे साफ है कि उद्योग में मांग और क्षमता, दोनों ही मोर्चों पर दबाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ें…Defence Stocks: एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलते ही डिफेंस शेयर ने भरी उड़ान, दो दिन में 35% की शानदार तेजी; स्टॉक के नए टारगेट पर रखें नजर

एसेट क्वालिटी में सुधार, लेकिन कुछ राज्यों में खतरे के संकेत

रिपोर्ट में एसेट क्वालिटी को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया गया है। PAR 31-180 (वो कर्ज जो 31 से 180 दिनों तक बकाया हैं) में 0.2% की तिमाही गिरावट दर्ज की गई है। बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है। लेकिन कर्नाटक में हालात उलटे रहे, जहां इस कैटेगरी में लगभग 6% की तेज़ बढ़त देखी गई। तमिलनाडु में भी मामूली गिरावट आई है, जिसे लेकर कोटक ने चिंता जताई है।

कोटक ने यह भी बताया है कि ऐसे उधारकर्ताओं की संख्या घटी है जो जरूरत से ज्यादा कर्ज ले चुके थे। इससे सिस्टम पर दबाव कम हुआ है और जोखिम थोड़ा घटा है। कई लेंडर अब फिर से कर्ज देना शुरू कर चुके हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि सेक्टर की हालत और सुधरेगी। हालांकि, तीन अहम बातें अभी भी नजर रखे जाने लायक हैं- कर्नाटक की कमज़ोर स्थिति, तमिलनाडु में मई 2025 में जारी एक नया सरकारी अध्यादेश, और एक कर्जदार को केवल तीन लेंडरों से ही लोन देने की सीमा (3-lender cap) का प्रभाव जो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है।

छोटे समय के लिए मुनाफे का मौका, लेकिन सोच-समझकर निवेश जरूरी

कोटक का कहना है कि माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में जो सुधार दिख रहा है, वह बहुत लंबा नहीं चला है, बल्कि यह जल्दी हुआ है और इसमें सभी लोन देने वालों ने मिलकर काम किया है। सभी ने मिलकर कर्ज देने की रफ्तार कम की, जिससे ज़्यादा कर्ज लेने वालों की समस्या जल्दी काबू में आ गई। हालांकि, लंबे समय के लिए कुछ परेशानियां अब भी बनी हुई हैं। लेकिन अभी के हालात ऐसे हैं कि जो निवेशक कुछ समय के लिए पैसा लगाकर फायदा कमाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है।

Also Read: Upcoming IPO: पैसे रखें तैयार, Hero MotoCorp की NBFC ला रही है आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी

किन कंपनियों में निवेश की सलाह?

कोटक इस समय कुछ खास माइक्रोफाइनेंस लेंडर्स को प्राथमिकता दे रहा है, जिनका वैल्यूएशन फिलहाल सस्ता है। इनमें बंधन बैंक (Bandhan Bank), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas SFB) शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - May 28, 2025 | 2:40 PM IST

संबंधित पोस्ट