Adani Group Stocks: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) के शेयर बुधवार (28 मई) को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 2 प्रतिशत तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के शेयर पर खरीदारी की सलाह के बाद आई है। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 1.70 फीसदी चढ़कर 1427.55 रुपये पर पहुंच गए।
अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 47.8 प्रतिशत चढ़कर 3,014 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,040 करोड़ रुपये था। शेयर में मूवमेंट के बीच मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि शेयर लॉन्ग टर्म में 15% तक का रिटर्न दे सकता है।
यह भी पढ़ें…₹12,927 करोड़ की ब्लॉक डील के बाद ITC Stocks में तेज गिरावट, ब्रिटिश एमएनसी BAT ने 2.5% घटाई हिस्सेदारी
मोतीलाल ओसवाल ने अदाणी पोर्ट्स पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1620 रुपये कर दिया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 15% का अपसाइड दिखा सकता है। अदाणी पोर्ट्स के शेयर मंगलवार को 1404 पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में नए पोर्ट्स, टर्मिनलों और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अपने घरेलू और वैश्विक नेटवर्क का विस्तार किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 में और अधिक वॉल्यूम और रेवेन्यू वृद्धि का संकेत दिया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि 25 मार्च तक कंपनी की ऑल इंडिया कार्गो में 27 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और भारत में कंटेनर कार्गो में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 में बाजार की उम्मीदों के अनुरूप ठोस प्रदर्शन किया। कंपनी को बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि और क्षमता विस्तार के कारण भारत के कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ की तुलना में 1.5-2.0 गुना अधिक वृद्धि की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें…Investment Tips: इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और गोल्ड में निवेश की तगड़ी स्ट्रैटेजी, मोतीलाल ओसवाल ने दी खास सलाह
अदाणी पोर्ट्स का मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रोफिट सालाना आधार 48% चढ़कर 3,014 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,040 करोड़ रुपये था। कमाई और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 8,488 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह दिसंबर तिमाही में 6,897 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 23 फीसदी ज्यादा है।
अदाणी पोर्ट्स के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे। कंस्ट्रक्शन गतिविधि के लिए सीजनल मजबूत तिमाही के दौरान माल परिवहन वॉल्यूम में तेजी आई। देश के सबसे बड़े निजी पोर्ट ऑपरेटर का मार्च तिमाही में मुनाफा 3014 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स के एवरेज अनुमान 2571 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
अदाणी पोर्ट्स के शेयर अपने हाई से अभी भी 12% नीचे ट्रेड कर रहे है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,607 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 993.85 रुपये है। हालांकि, शेयर में पिछले कुछ समय से पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। एक महीने में शेयर 16.64% और तीन महीने में 32.04% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 94.39% और पांच साल में 325.92% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 3,05,141 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)