facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

Defence Stocks: एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलते ही डिफेंस शेयर ने भरी उड़ान, दो दिन में 35% की शानदार तेजी; स्टॉक के नए टारगेट पर रखें नजर

Defence Stocks: ऑर्डर नागरिक और सैन्य विमान इक्विपमेंट में इस्तेमाल किए जाने वाले एडवांस एवियोनिक्स सिस्टम के विकास से संबंधित है। सेंसटिव होने के कारण ज्यादा जानकारी नहीं दी।

Last Updated- May 28, 2025 | 2:21 PM IST
Defence Stock

Defence Stocks: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर बुधवार (28 मई) को इंट्राडे ट्रेड में 18 फीसदी से ज्यादा चढ़कर नए ऑल टाइम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 114 करोड़ रुपये का बड़ा एक्सपोर्ट आर्डर मिलने के चलते आई है। इसी के साथ, पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में स्मॉलकैप एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी के शेयर की कीमत में 32 फीसदी का उछाल आ गया है। वहीं, मई 2025 के महीने में शेयर अब तक 57 फीसदी चढ़ गया है।

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर दोपहर 1:50 बजे 14.60 प्रतिशत बढ़कर 178.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.18 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा था। काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम दो गुना से अधिक बढ़ गया। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स की कुल इक्विटी का 19.5 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 5.97 करोड़ इक्विटी शेयरों ने एनएसई और बीएसई पर लेनदेन हुआ।

Apollo Micro Systems: शेयर में उछाल की वजह?

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि अपने कारोबार के सामान्य क्रम में कंपनी को एवियोनिक सिस्टम के विकास के लिए 13,366,500 डॉलर (लगभग ₹113.81 करोड़ के बराबर) वैल्यू का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है।

फाईलिंग के अनुसार, यह ऑर्डर नागरिक और सैन्य विमान इक्विपमेंट में इस्तेमाल किए जाने वाले एडवांस एवियोनिक्स सिस्टम के विकास से संबंधित है। हालांकि, सौदा संवेदनशील प्रकृति का होने के कारण ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है।

Also Read: Adani Group का दिग्गज शेयर दौड़ने को तैयार! Motilal Oswal ने ‘Buy’ के साथ दिया नया टारगेट; Q4 में 48% उछला है मुनाफा

इस बीच 5 मई 2025 को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स की सब्सिडियरी कंपनी अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज ने आईडीएल एक्सप्लोसिव्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया। सौदे की कुल कीमत 107 करोड़ रुपये है। यह पूरी तरह से नकद लेनदेन था।

Apollo Micro Systems: टारगेट प्राइस ₹200| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर ही बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है। पहले यह 156 रुपये था। इस तरह, स्टॉक 45% का अपसाइड दे सकता है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर सोमवार को 139 रुपये पर बंद हुए।

स्टॉक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो यह एक हफ्ते में करीब 15 प्रतिशत चढ़ गया है। एक महीने में शेयर में करीब 40% की तेजी आई है। तीन महीने में शेयर 34.16% और छह महीने में 62.26% दौड़ा है। एक साल में स्टॉक ने 38.73%, दो साल में 340.94% और पांच साल में 1800% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 4,715.34 करोड़ रुपये है।

Also Read: ₹12,927 करोड़ की ब्लॉक डील के बाद ITC Stocks में तेज गिरावट, ब्रिटिश एमएनसी BAT ने 2.5% घटाई हिस्सेदारी

Apollo Micro Systems: Q4 में 8% बढ़ा मुनाफा

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 13.96 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 23% घट गया। दिसंबर तिमाही में यह 18.23 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल रेवेन्यू इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 161.77 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 135.44 करोड़ रुपये था।

इस बीच, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 28 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर अंतिम डिविडेंड की सिफारिश पर विचार किया जाएगा। यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन होगा।

First Published - May 28, 2025 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट