हीरा उद्योग का मुंबई से गुजरात पलायन रोकने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। मुंबई सहित राज्य के दूसरे हिस्सों में हीरा एवं आभूषण उद्योग के विकास के लिए जल्द ही अपनी रणनीति घोषित करेगी। राज्य सरकार ने एक समिति की नियुक्त करने की है इसकी रिपोर्ट के आधार पर दो महीने के अंदर राज्य सरकार निर्णय लेगी। महाराष्ट्र सरकार अगले साल देश का सबसे बड़ा हीरा केंद्र नवी मुंबई में स्थापित करेगी। महाराष्ट्र में विपक्षी दल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि हीरा उद्योग गुजरात पलायन कर रहा हैं ।
सूरत डायमंड बोर्स (SDB) के उद्घाटन की तिथि नजदीक आने के साथ मुंबई के हीरा उद्योग के पलायन की खबरें भी तेज होती जा रही है। हीरा कारोबारियों को भरोसा दिलाने के मकसद से महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित भारत डायमंड बोर्स और जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट एंड मैनेजमेंट काउंसिल (जीजेईपीसी) के कार्यालय पहुंच गए।
हीरा कारोबारियों के साथ बैठक के बाद सामंत ने कहा कि उद्योग जगत ने स्पष्ट कर दिया है कि हीरा उद्योग मुंबई से बाहर नहीं जाएगा। राज्य सरकार उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है। राज्य सरकार उन्हें औद्योगिक विकास के लिए जो भी आवश्यक है वह उपलब्ध करा रही है।
सामंत ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि मुंबई का हीरा उद्योग गुजरात में स्थानांतरित हो रहा है। तथ्य यह है कि कुछ मंडलियों ने व्यवसाय वृद्धि के लिए कहीं और जाने का फैसला किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने अपना व्यवसाय यहां बंद कर दिया है। राज्य सरकार की नीति हीरा एवं आभूषण उद्योग को बढ़ावा देना है। इसीलिए हम नवी मुंबई में देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी पार्क बना रहे हैं। वहां कम से कम एक लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
उद्यमियों ने प्रदेश में अन्य स्थानों पर व्यवसाय विस्तार की भूमिका का प्रस्ताव दिया है। राज्य में मुंबई के अलावा अन्य स्थानों पर इस उद्योग के विकास के लिए क्या किया जा सकता है, इसके लिए एक समिति नियुक्त की जाएगी और दो महीने में निर्णय लिया जाएगा।
सामंत ने कहा कि उद्यमियों को अनुदान और प्रोत्साहन के माध्यम से हर संभव मदद दी जाएगी। व्यवसाय के विस्तार का मतलब पलायन नहीं है । देश का पहला डायमंड हब नवी मुंबई में बन रहा है। इसकी डीपीआर और नीति तैयार है। अगले साल तक आप सभी देखेंगे कि देश का सबसे बड़ा डायमंड हब नवी मुंबई में है।
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट एंड मैनेजमेंट काउंसिल के चेयरमैन विपुल शाह, प्रेसिडेंट अनुप मेहता, भारत डायमंड बोर्स के वाइस चेयरमैन मेहुल शाह, किरीट भंसाली, सब्यसाची राय आदि मौजूद थे। कारोबारियों ने हीरा उद्योग को राज्य सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है।
सूरत डायमंड बोर्स की शुरुआत 17 दिसंबर को होगी। सूरत के डायमंड बोर्स में नवरात्रि में कलश स्थापना हुई थी। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। हीरा उद्योग को और मजबूत बनाने के लिए सूरत में इस विशाल बिल्डिंग का निर्माण किया गया है।
कारोबारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दशहरा के दिन मुंबई के करीब 1200 हीरा कारोबारियों ने सूरत डायमंड बोर्स में अपने दफ्तरों की पूजा की है। ऑफिसों में फर्नीचर्स का काम शुरु है। ये सभी सूरत से काम करने को तैयार हैं।
महाराष्ट्र के विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य से एक के बाद एक उद्योग गुजरात जा रहे हैं। इसके पीछे केन्द्र सरकार का हाथ है। अब वह हीरा उद्योग को मुंबई से सूरत स्थानांतरित करने वाले हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर इसलिए थे ताकि वे यहां के हीरा उद्योग को गुजरात ले जा सकें।
एनसीपी सांसद सुप्रीय सुले भी सरकार पर यही आरोप लगा रही है। हालांकि सरकार इन खबरों को निराधार बता रही है उनका कहना है कि कुछ लोग सूरत में अपना कार्यालय खोल रहे हैं लेकिन मुंबई से कोई दफ्तर बंद नहीं हुए हैं यह महज कारोबार का विस्तार है जिसे विपक्ष पलायन कह रह है।
महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात के सूरत शहर के बीच हीरा उद्योग को लेकर प्रतिस्पर्धा शुरु से रही है। हीरा उद्योग में गुजराती कारोबारियों का दबदबा है। सूरत में अलग अलग मंडियों में हीरा कारोबार फैला है जो सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं था लेकिन सूरत डायमंड बोर्स की शुरुआत से कारोबार एक छत के नीचे आ जाएंगे, मुंबई की अपेक्षा सूरत सस्ता भी है।
इसके अलावा सूरत डायमंड बोर्स मुंबई से आने वाले कारोबारियों को कार्यालय खोलने के लिए खास छूट भी दी जा रही है जिसके वजह से कहा जा रहा है कि मुंबई का हीरा कारोबार सूरत स्थानांतरित हो जाएगा। विश्व के हीरा कारोबार के करीब 80 फीसदी भारतीय कारोबारी नियंत्रित करते हैं। सूरत डायमंड बोर्स में वन स्टॉप सॉल्यूशन के तहत वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं मुहैया कराए जाने का प्रस्ताव है।
