facebookmetapixel
एआई को लेकर निवेश की वैश्विक होड़, लेकिन जीडीपी में बढ़ोतरी अभी केवल अनुमाननिजी निवेश में सुस्ती, कारोबारी जगत का उत्साह बढ़ाना जरूरीIOC रूसी तेल खरीदना जारी रखेगी क्योंकि बैन तेल पर नहीं बल्कि कुछ कंपनियों परDefence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफाIIP Data: सितंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी

IGX: इंडिया गैस एक्सचेंज पर कारोबार 17% बढ़ा, गैस की कीमतों में कमी का असर

मासिक रीगैसीफाइड लिक्विफाइड नैचुरल गैस (आरएलएनजी) की मात्रा बढ़कर रिकॉर्ड 47.4 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई है।

Last Updated- March 06, 2024 | 11:02 PM IST
IGX-आईजीएक्स

प्राकृतिक गैस की वैश्विक कीमतों में उल्लेखनीय कमी आने के कारण इंडिया गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) पर मासिक कारोबार फरवरी में 17 फीसदी बढ़कर 61.3 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले महीने की तुलना में कारोबार की मात्रा में 3.24 गुना बढ़ोतरी हुई है।

वहीं मासिक रीगैसीफाइड लिक्विफाइड नैचुरल गैस (आरएलएनजी) की मात्रा बढ़कर रिकॉर्ड 47.4 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई है। प्राकृतिक गैस की फिजिकल डिलिवरी देने वाला आईजीएक्स एकमात्र राष्ट्रीय स्तर का एक्सचेंज है।

इंडियन गैस एक्सचेंज के एमडी और सीईओ राजेश कुमार मेदीरत्ता ने कहा, ‘माह के दौरान गैस की कीमत में उल्लेखनीय कमी आई है, जिसके कारण मांग बढ़ी है। इसी वजह से गैस से चलने वाले बिजली संयंत्रों की आईजीएक्स के साथ कारोबार की मात्रा भी इस माह के दौरान बढ़ी है।’

हाल के महीनों में एलएनजी की ढुलाई की वैश्विक दरें भी स्थिर हुई हैं, हालांकि ढुलाई करने वाले लाल सागर में समुद्री लुटेरों के कारण अभी स्वेज नहर के मार्ग की उपेक्षा कर रहे हैं। इस माह के दौरान कुल 101 सौदे किए गए हैं। ज्यादातर कारोबार मासिक सौदे के रूप में हुए हैं। उसके बाद साप्ताहिक व पाक्षिक सौदों का स्थान है।

आईजीएक्स ने कहा है कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के प्रसार और बिजली क्षेत्र की खरीदारी के कारण निकट अवधि के हिसाब से मांग में तेजी रहेगी। इसका लाभ उठाने के मकसद से आईजीएक्स ने पिछले महीने बिजली क्षेत्र के लिए नवोन्मेषी गैस सौदों की शुरुआत की थी, जिससे आगामी गर्मियों में बिजली की 255 गीगावॉट की संभावित मांग पूरी की जा सके, जो 2023 में 241 गीगावॉट थी।

First Published - March 6, 2024 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट