रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट से स्टार्टअप और आईटी क्षेत्र में बेचैनी और चिंता की लहर दौड़ गई है। यही नहीं, सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बेंगलूरु के ब्रुकफील्ड स्थित लोकप्रिय रेस्टोरेंट रामेश्वरम कैफे में कम तीव्रता के बम विस्फोट में लगभग 10 लोग घायल हो गए थे। आसपास का इलाका भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग और स्टार्टअप का हब है और यहां आईबीएम, एसएपी, एक्सेंचर जैसी आईटी कंपनियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय टेक-पार्क बेंगलूरु (आईटीपीबी) और प्रेस्टिज टेक्नोस्टार जैसी कंपनियां कार्यरत हैं।
रामेश्वरम कैफे के सह संस्थापक और प्रबंधन निदेशक दिव्य राघवेंद्र राव ने कहा, ‘हमारी ब्रुकफील्ड ब्रांच में हुई दुर्भभाग्यपूर्ण घटना से हम बहुत दुखी हैं। हम इस बम विस्फोट में घायल हुए लोगों और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही उन्हें हर प्रकार का सहयोग और सहायता देने का वादा करते हैं।’
बम विस्फोट पर कई उद्यमियों और प्रौद्योगिकी पेशेवरों ने भी घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर किए जाने की जरूरत पर बल दिया है। विनिर्माण और इंटीरियर उद्योग को ऑनलाइन सेवाएं देने वाले स्पेस-मंत्रा की संस्थापक निधि अग्रवाल ने कहा, ‘रामेश्वरम कैफे में हाल ही में हुए बम विस्फोट से वह सहम गई हैं। इस घटना ने महिला उद्यमी के तौर पर आईटी सिटी बेंगलूरु में अपने समुदाय की सुरक्षा को लेकर मुझे चिंतित कर दिया है।
यह घटना न केवल सुरक्षा के उस भरोसे को तोड़ती है जो हम अपने कर्मचारियों और ग्राहकों को देते हैं, बल्कि शहर में ठोस सुरक्षा उपाय किए जाने की आवश्यकता को भी उजागर करती है।’ अग्रवाल कहती हैं कि शहर में सुरक्षा ढांचा मजबूत करने के लिए व्यवस्थित तरीके से काम होना चाहिए। इनमें सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए साथ-साथ सुरक्षा तंत्र में खुफिया जानकारी साझा करने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाना चाहिए।
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कंपनी स्टेकू टेक्नॉलोजीज के सह संस्थापक और सीईओ अतुल राय ने कहा, ‘यह घटना बेंगलूरु के लिए ही नहीं, पूरे देश के दुख और चिंता का सबब है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना ऐसे बड़े शहर में हुई, जहां उम्मीद की जाती है कि वहां सुरक्षा और तकनीकी दृष्टि से व्यवस्था बहुत मजबूत होगी। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करते हैं। यह आवश्यक है कि एक देश के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था में हम ऐसी आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करें जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।’
टैगलैब्स के संस्थापक हरिओम सेठ कहते हैं कि बम विस्फोट से यह बात सामने आ गई है कि शहर की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होना चाहिए। ऐसी घटनाओं को रोकने और आरोपियों की पहचान करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सराफ फर्नीचर के संस्थापक और सीईओ रघुनंदन सराफ ने कहा कि बम विस्फोट ने शहर के स्टार्टअप समुदाय को हिला कर रख दिया है।
वह इससे बहुत दुखी हैं। इस घटना ने आईटी हब में अपने कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर हमें चौकन्ना कर दिया है। उद्योग जगत के दिग्गज कहते हैं कि इस बम विस्फोट का असर बेंगलुरु के निवेश परिदृश्य पर पड़ सकता है, क्योंकि इस शहर को भारत का सिलिकन वैली कहा जाता है।
बृहद बेंगलूरु होटल्स एसोसिएशन ने कहा कि शहरभर में स्थित अपने होटलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी। एसोसिएशन ऐसी घटनाओं को रोकने और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों और होटल मालिकों के साथ बैठक करेगी।