facebookmetapixel
कभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा

30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशन

Life Certifcate: पेंशन जारी रखने के लिए सभी पेंशनरों को 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है

Last Updated- October 29, 2025 | 10:00 AM IST
Pension
Representative Image

Life Certificate: पेंशन पाने वाले सभी नागरिकों को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना पड़ता है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि पेंशनधारी जीवित हैं। यदि समय पर यह प्रक्रिया पूरी न हो तो पेंशन रोक दी जाती है। इस साल भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई है।

सुपर सीनियर और अन्य पेंशनरों की तारीखें

सरकार ने उम्र के आधार पर अलग-अलग सबमिशन विंडो रखी है—

आयु वर्ग सबमिशन शुरू अंतिम तारीख
80 वर्ष और अधिक 1 अक्टूबर 30 नवंबर
60 से 80 वर्ष 1 नवंबर 30 नवंबर

समय सीमा का पालन करने पर पेंशन क्रेडिट में कोई बाधा नहीं आती।

क्या है जीवन प्रमाण?

जीवन प्रमाण एक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सिस्टम है जिसे नवंबर 2014 में शुरू किया गया। यह आधार आधारित प्रमाणीकरण पर काम करता है। इससे बैंक या पेंशन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती और पेंशनर घर बैठे ही प्रमाणपत्र जनरेट कर सकते हैं।

डिजिटल तरीके: मोबाइल से आसान प्रक्रिया

  • Jeevan Pramaan Portal

  • UMANG ऐप

  • Face Authentication ऐप

  • वीडियो आधारित पहचान (V-CIP)

सफल ऑथेंटिकेशन के बाद SMS पर Jeevan Pramaan ID प्राप्त होती है, जिससे jeevanpramaan.gov.in से डिजिटल प्रमाणपत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

घर बैठे होगी सुविधा – डोरस्टेप बैंकिंग

चलने-फिरने में असमर्थ पेंशनरों के लिए सरकार ने घर पर ही सुविधा का विकल्प दिया है।

  • PSB Alliance Doorstep Banking (सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म)

  • IPPB (इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) — IPPB और गैर-IPPB दोनों ग्राहकों को सुविधा

कैसे बुलाएं बैंक प्रतिनिधि को घर पर?

  • नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क

  • Post Info मोबाइल ऐप पर रिक्वेस्ट

  • ऑनलाइन पोर्टल: ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx

कितनी फीस लगेगी?

सेवा प्रदाता शुल्क
IPPB घर आने का कोई शुल्क नहीं, सफल DLC जनरेशन पर ₹70 (GST सहित)
PSB Alliance 60+ नागरिकों के लिए बिल्कुल मुफ्त

किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • आधार नंबर और यह आधार बैंक/पोस्ट ऑफिस से लिंक हो

  • मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो

  • PPO नंबर, पेंशन टाइप और एजेंसी का विवरण

समय पर जमा नहीं किया तो?

अगर लाइफ सर्टिफिकेट समय पर जमा नहीं हुआ तो दिसंबर महीने से पेंशन रोकी जा सकती है। इसलिए लास्ट डेट से पहले ही पेंशनर्स अपना सर्टिफिकेट जमा करें।

विशेषज्ञ की राय

Voice of Banking के फाउंडर अश्विनी राणा ने कहा, “पेंशनधारकों को 30 नवंबर से पहले लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर देना चाहिए। देर होने पर पेंशन रुक सकती है और आगे प्रक्रियाएं और भी मुश्किल हो जाती हैं।”

First Published - October 29, 2025 | 10:00 AM IST

संबंधित पोस्ट