facebookmetapixel
Stocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोर

डीप-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का पूरा आवंटन

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि डीप-टेक स्टार्टअप के लिए दिया जाएगा पूरा स्टार्टअप फंड ऑफ फंड्स

Last Updated- October 29, 2025 | 10:03 PM IST
Piyush Goyal

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि सरकार ने स्टार्टअप फंड ऑफ फंड्स योजना (10,000 करोड़ रुपये) के अगले पूरे कोष को विशेष रूप से डीप-टेक स्टार्टअप को आवंटित करने की योजना बनाई है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि देश के उद्यमियों के पास ही स्वामित्व का बड़ा हिस्सा रहे और शुरुआती चरण में विदेशी निवेशकों को बड़ी इक्विटी हिस्सेदारी बेचने से बच सकें।

गोयल ने टाइकॉन दिल्ली-एनसीआर 2025 में अपने मुख्य भाषण में कहा, ‘सरकार अपनी तरफ से स्टार्टअप फंड ऑफ फंड्स को लगभग पूरी तरह डीप-टेक निवेश खास कर शुरुआती निवेश के चरण में लगाने की योजना बना रही है। ऐसा इसलिए है ताकि हमारे स्टार्टअप तंत्र से जुड़े उद्यमियों को बड़े पूंजीपतियों या विदेशी फंडों को बहुत शुरुआती चरण में ही अपनी इक्विटी का बड़ा हिस्सा न बेचना पड़े। इस फंड से उन्हें भविष्य के राउंड के लिए और वेंचर की परिपक्वता तक अपने स्वामित्व का बड़ा हिस्सा अपने पास बनाए रखने में मदद मिल सकेगी।’

गोयल ने कहा कि भारत को दीर्घकालिक विकास और संप्रभुता की रक्षा के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकसित करनी चाहिए तथा लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण करना चाहिए। साथ ही महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में आवश्यक आपूर्ति पर नियंत्रण रखना चाहिए और कुछ देशों पर अत्यधिक निर्भरता भी कम करनी चाहिए। प्रगति का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री कहा कि देश प्रौद्योगिकी और नवाचार में अग्रणी बनने तथा दुनिया का बैक ऑफिस बनने से बचने की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘भारत एक राष्ट्र के रूप में दुनिया के लिए सिर्फ बैक ऑफिस या सॉफ्टवेयर प्रदाता होने के बजाय नवाचार का वैश्विक इंजन बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।’ देश की प्रतिभाओं के बारे में गोयल ने कहा कि भारत में हर साल 15 लाख इंजीनियरिंग स्नातक और 24 लाख एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) स्नातक निकलते हैं जो किसी भी देश में सबसे अधिक हैं।

इस वर्ष फरवरी में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की प्राथमिकताओं पर अपनी पिछली टिप्पणियों का उल्लेख करते हुए गोयल ने कहा कि हालांकि उनके बयान पर उद्योग जगत से कुछ आलोचनाएं आईं, लेकिन उन्होंने देश के डीप-टेक क्षेत्र के लिए जागरूकता की दिशा में बड़ा काम किया है। इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित दूसरे स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गोयल ने भारतीय स्टार्टअप के फोकस की तुलना चीन से की थी।

First Published - October 29, 2025 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट