facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

Nephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयर

Nephrocare Health IPO: नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज के शेयर बीएसई पर 1452 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 460 रुपये से 31.70 रुपये या 6.89 फीसदी ज्यादा है।

Last Updated- December 17, 2025 | 10:48 AM IST
Nephrocare Health IPO Allotment

Nephrocare Health IPO Listing: नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज के शेयर के शेयर बुधवार (17 दिसंबर) को बाजार में कमजोर रुख के बावजूद प्रीमियम पर लिस्ट हो गए। निवेशकों से जोरदार अच्छा मिलने और 14 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने के बाद इश्यू अप्लाई करने के लिए 12 दिसंबर को बंद हो गया था।

नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज के शेयर बीएसई पर 491.70 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 460 रुपये से 31.70 रुपये या 6.89 फीसदी ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 490 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 30 रुपये से 6.52 फीसदी ज्यादा है। लिस्टिंग के बाद शेयर लिस्टिंग प्राइस से लगभग 1 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था।

ग्रे मार्केट अनुमान से कम रही लिस्टिंग

हालांकि, शेयर की लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ी कम रही। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, शेयर करीब 498 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹38 यानी 8.26 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का संकेत दे रहा था।

Nephrocare Health IPO Details

नेफ्रोकेयर हेल्थ आईपीओ का साइज 871.39 करोड़ रुपये था। इसमें 77 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। इससे 353.75 करोड़ रुपये जुटाए गए। इसके अलावा 1.13 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी था। इसका साइज 517.64 करोड़ रुपये रहा। शेयरों के लिए प्राइस बैंड 438 से 460 रुपये तय किया गया था और लॉट साइज 32 शेयर का रखा गया था।

यह पब्लिक इश्यू 10 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को कुल मिलाकर 14.08 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी 26.82 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) श्रेणी 24.77 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.36 गुना सब्सक्राइब हुआ। कुल मिलाकर, 1.327 करोड़ शेयरों के मुकाबले 18.692 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

First Published - December 17, 2025 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट