Nephrocare Health IPO Listing: नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज के शेयर के शेयर बुधवार (17 दिसंबर) को बाजार में कमजोर रुख के बावजूद प्रीमियम पर लिस्ट हो गए। निवेशकों से जोरदार अच्छा मिलने और 14 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने के बाद इश्यू अप्लाई करने के लिए 12 दिसंबर को बंद हो गया था।
नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज के शेयर बीएसई पर 491.70 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 460 रुपये से 31.70 रुपये या 6.89 फीसदी ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 490 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 30 रुपये से 6.52 फीसदी ज्यादा है। लिस्टिंग के बाद शेयर लिस्टिंग प्राइस से लगभग 1 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था।
हालांकि, शेयर की लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ी कम रही। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, शेयर करीब 498 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹38 यानी 8.26 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का संकेत दे रहा था।
नेफ्रोकेयर हेल्थ आईपीओ का साइज 871.39 करोड़ रुपये था। इसमें 77 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। इससे 353.75 करोड़ रुपये जुटाए गए। इसके अलावा 1.13 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी था। इसका साइज 517.64 करोड़ रुपये रहा। शेयरों के लिए प्राइस बैंड 438 से 460 रुपये तय किया गया था और लॉट साइज 32 शेयर का रखा गया था।
यह पब्लिक इश्यू 10 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को कुल मिलाकर 14.08 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी 26.82 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) श्रेणी 24.77 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.36 गुना सब्सक्राइब हुआ। कुल मिलाकर, 1.327 करोड़ शेयरों के मुकाबले 18.692 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।