नैसडैक में सूचीबद्ध आईटी सेवा कंपनी कॉग्निजेंट ने स्थिर मुद्रा पर पूरे वित्त वर्ष के लिए 6 से 6.3 फीसदी वृद्धि हासिल करने का अनुमान जाहिर किया है। यह तीन महीने पहले उसके 4 से 6 फीसदी के अनुमान से काफी अधिक है। कंपनी का मानना है कि ग्राहक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जरिये अपने डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने पर अधिक खर्च करेंगे।
कॉग्निजेंट का राजस्व 30 सितंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 7.4 फीसदी बढ़कर 5.4 अरब डॉलर हो गया। स्थिर मुद्रा के आधार पर वृद्धि 6.5 फीसदी रही। ये दोनों आंकड़े उसके भारतीय प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले काफी अधिक हैं। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी वर्षों के खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव की राह पर अग्रसर है। मगर आयकर मद में 61.3 करोड़ डॉलर का प्रावधान होने के कारण शुद्ध लाभ आधे से भी कम होकर 27.4 करोड़ डॉलर रह गया।
कॉग्निजेंट के मुख्य कार्याधिकारी रवि कुमार ने कहा, ‘तिमाही के दौरान सभी श्रेणियों और सभी भौगोलिक क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की गई। साथ ही वृद्धि खुद के कारोबार से हासिल हुई।’ कंपनी के कुल राजस्व में करीब तीन चौथाई योगदान करने वाले उत्तरी अमेरिका में 7.8 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि यूरोप में स्थिर मुद्रा पर 4.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। दो प्रमुख कारोबारी इकाई स्वास्थ्य विज्ञान में 5.1 फीसदी और वित्तीय सेवा में 5.4 फीसदी वृद्धि हुई। मौजूदा अनिश्चितता के माहौल में 10 करोड़ डॉलर अथवा इससे बड़े सौदे हासिल करना कुमार की एक प्रमुख प्राथमिकता रही है।
कॉग्निजेंट ने तीसरी तिमाही में 6 बड़े सौदे हासिल किए। इस दौरान उसका परिचालन मार्जिन 140 आधार अंक बढ़कर 16 फीसदी हो गया। कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर एक क्रमिक रूप से 15.2 फीसदी से घटकर 14.5 फीसदी रह गया। तीसरी तिमाही में उसने 6,000 कर्मचारियों को जोड़ा जिससे कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 3,49,800 हो गई।