facebookmetapixel
World Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूती

BFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

बीएफएसआई समिट के पैनल में शामिल विशेषज्ञों के अनुसार यील्ड ऊंचे स्तर पर बने रहने और मांग कम होने के कारण कुल इश्यू पिछले साल के स्तर से काफी कम रहने के आसार हैं।

Last Updated- October 29, 2025 | 11:02 PM IST
BFSI

पिछले साल पीएसयू बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्रेरित देश का कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से अपनी रफ्तार गंवा रहा है, क्योंकि कंपनियां सस्ती वित्तीय सहायता के लिए बैंक ऋणों का रुख कर रहे हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट के पैनल में शामिल विशेषज्ञों के अनुसार प्रतिफल ऊंचे स्तर पर बने रहने और मांग कम होने के कारण कुल इश्यू पिछले साल के स्तर से काफी कम रहने के आसार हैं।

‘वैश्विक उथल-पुथल में मार्ग की तलाश : क्या भारत सही रास्ते पर रह सकता है?’ शीर्षक वाले पैनल में अपने विचार साझा करते हुए ट्रेजरी ऐंड इकनॉमिक रिसर्च के प्रमुख शैलेंद्र झिंगन ने कहा, ‘हमें लगता है कि कुल मिलाकर, पिछले साल जो आंकड़ा 11.1 लाख करोड़ रुपये या उसके आसपास था, हम उससे कम पर समापन (साल 2025-26 का) करने जा रहे हैं। मुझे यह लगता है कि इसका मुख्य कारण ऋण बाजार में दरें काफी सस्ती हैं। एक ऐसा चलन है, जहां कंपनियां बॉन्ड से दूर होकर ऋण बाजार का रुख कर रहीं हैं। रीपो दर 5.5 प्रतिशत पर होने के कारण मौजूदा स्तर पर कॉर्पोरेट कर्ज की तुलना में ईबीएलआर (एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट) ऋण कहीं ज्यादा आकर्षक लगते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह ट्रेंड काफी हद तक साफ है। आगे भी आपूर्ति धीमी रहेगी।’

पहली तिमाही में कॉर्पोरेट बॉन्ड निर्गम में उछाल के बाद दूसरी तिमाही में गतिविधि धीमी हो गई क्योंकि उधार लेने की लागत बढ़ गई। भारतीय कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले चार महीने में डेट के जरिये रिकॉर्ड 4.07 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप ट्रेजरी अरूप रक्षित ने कहा, ‘ऋण बाजार फिलहाल काफी सस्ता है और क्रेडिट ऑफटेक के साथ, जो वास्तव में उस जगह पर नहीं है, जहां उसे होना चाहिए, किसी बैंक के लिए भी इसे कर्ज के रूप में लेना आसान हो जाता है। अकाउंटिंग के सिद्धांत भी बदल चुके हैं कि आप कॉर्पोरेट बॉन्ड से कैसा व्यवहार करते हैं, कैसे रखते हैं। तो, यह कुछ ऐसा है जो धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।’

डेट श्रेणी में एफपीआई प्रवाह के संबंध में पैनल में शामिल विशेषज्ञों ने कहा कि जेपी मोर्गन ईएम बॉन्ड इंडेक्स में भारत के शामिल होने के साथ लगभग 24 से 25 अरब डॉलर के पैसिव निवेश की उम्मीद थी और यह काफी हद तक हुआ भी है। इनमें से ज्यादातर निवेश पैसिव निवेशकों से आए हैं। इसके उलट ऐक्टिव निवेशक, जो आम तौर पर तेजी से आगे बढ़ने वाले भागीदार होते हैं, वे दर कटौती, बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट या करेंसी में संभावित मजबूती की उम्मीदों पर प्रतिक्रिया करते हैं।

विशेषज्ञों ने कहा कि ऐसे कई निवेशकों ने तब प्रवेश किया था, जब घरेलू जी-सेक बेंचमार्क प्रतिफल लगभग 6.20 प्रतिशत था और जब ऐसा लगा कि दर कटौती का साइकल खत्म होने वाला है, तो वे निकल गए। उनमें से कुछ अब वापस आ गए हैं क्योंकि प्रतिफल 6.50 से 6.55 प्रतिशत के आसपास है और रुपया काफी हद तक अच्छे मूल्य पर लग रहा है।

सिटी के प्रबंध निदेशक आदित्य बागड़ी ने कहा, ‘इन घटनाक्रमों के बावजूद भारतीय सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी होल्डिंग लगभग 5 प्रतिशत (कुल सीमा का) के कम स्तर पर बनी हुई है और स्टेट डेवलपमेंट लोन तथा कॉर्पोरेट बॉन्ड में तो और भी कम निवेश है। नतीजतन भारत का बॉन्ड बाजार काफी हद तक घरेलू स्तर पर ही चल रहा है, जिसे मुख्य रूप से म्युचुअल फंड, पेंशन फंड, इंश्योरेंस कंपनियों और बैंकों से मदद मिल रही है।’

First Published - October 29, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट