Small savings schemes 2026: केंद्र सरकार ने PPF समेत विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। यानी अगले तीन महीनों तक ब्याज दरें पहले जैसी ही रहेंगी। बता दें कि यह लगातार सातवीं तिमाही है जब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए ये दरें एक जनवरी, 2026 से 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेंगी।
ब्याज दरों में यह यथास्थिति सभी प्रमुख स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर लागू होगी। इनमें पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, टाइम डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) शामिल हैं।
वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 8.2 फीसदी रहेगी, जबकि तीन साल की सावधि जमा (FD) पर 7.1 फीसदी ब्याज लागू होगा। इसके अलावा सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और डाकघर की बचत जमा योजनाओं की दर भी क्रमशः 7.1 फीसदी और 4 फीसदी बनी रहेगी।
Also Read: 2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेत
किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर 7.5 फीसदी रहेगी और यह 115 महीने में परिपक्व होगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) की दर जनवरी-मार्च तिमाही में 7.7 फीसदी पर बनी रहेगी। इसी तरह, मासिक आय योजना पर भी निवेशकों को पहले की तरह 7.4 फीसदी ब्याज मिलेगा।
इस निर्णय के साथ डाकघर और बैंक द्वारा चलाए जा रहे स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में लगातार सातवीं तिमाही कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने कुछ योजनाओं की दरों में पिछला बदलाव 2023-24 की चौथी तिमाही में किया था। वित्त मंत्रालय हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें घोषित करता है।
(PTI इनपुट के साथ)