जापान और दक्षिण कोरिया में दो अलग-अलग भाषणों में बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम करवाने का अपना दावा फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने तब लड़ाई बंद की जब उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापार करना बंद कर देगा। उन्होंने टोक्यो में अपने भाषण में यह भी कहा कि 7 से 10 मई तक चली लड़ाई में ‘7 नए’ विमान मार गिराए गए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वह उनकी बहुत अधिक इज्जत और उनसे बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ‘बहुत अच्छे दिखते हैं’, वे बहुत ‘सख्त’ और ‘आकर्षक’ व्यक्ति हैं। वह मोदी के साथ बातचीत का उल्लेख करते हुए उनकी नकल करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि यही बातचीत दोनों परमाणु हथियार क्षमता संपन्न पड़ोसी देशों के बीच संघर्ष समाप्त करने का कारण बनी।
दक्षिण कोरिया के ग्येंगझू में आयोजित एशिया प्रशांत आर्थिक साझेदारी यानी एपेक सीईओ बैठक में ट्रंप ने कहा, ‘अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें तो मैं भारत के साथ व्यापार समझौता कर रहा हूं और मेरे अंदर प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत प्रेम और आदर है। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है।’ हालांकि उन्होंने व्यापार समझौते के बारे में विस्तार से बात नहीं की और अपनी बात को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की ओर मोड़ दिया।
10 मई को हुए युद्धविराम से पहले की घटनाओं को याद करते हुए, तीन एशियाई देशों की यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया। मैंने कहा, हम आपके साथ व्यापार समझौता नहीं कर सकते… (उन्होंने कहा) नहीं, नहीं, हमें व्यापार करना ही चाहिए… मैंने कहा, नहीं, हम नहीं कर सकते। आप पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं करेंगे।’