facebookmetapixel
Stocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोर

उभरते बाजारों में भारत का एक दशक का बेहतर प्रदर्शन अब कमतर

पिछले 12 महीनों में एमएससीआई चाइना में 35 प्रतिशत और एमएससीआई ईएम में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एमएससीआई इंडिया डॉलर के हिसाब से लगभग स्थिर रहा है।

Last Updated- October 29, 2025 | 10:01 PM IST
Stock Market

भारतीय शेयर बाजार ने पिछले दशक के अधिकांश समय में उभरते बाजारों (ईएम) के प्रदर्शन की अगुआई की थी। लेकिन अब वह अपेक्षाकृत ठहराव के दौर से गुजर रहा है जबकि चीन और ताइवान जैसे समकक्ष बाजार मजबूत वापसी कर रहे हैं।

पिछले 12 महीनों में एमएससीआई चाइना में 35 प्रतिशत और एमएससीआई ईएम में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एमएससीआई इंडिया डॉलर के हिसाब से लगभग स्थिर रहा है। पिछले पांच वर्षों की मजबूत बढ़त के बाद कमजोर प्रदर्शन सामने आया है।

अक्टूबर 2020 और अक्टूबर 2025 के बीच भारतीय शेयर बाजार में सालाना 13.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एमएससीआई ईएम 5 प्रतिशत ही बढ़ पाया। लेकिन अक्टूबर 2015 और अक्टूबर 2020 के बीच एमएससीआई ईएम ने 3.6 प्रतिशत की तुलना में 5.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ भारत को पीछे छोड़ दिया।

मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषण के अनुसार 10 वर्ष के लिहाज से एमएससीआई इंडिया सूचकांक ने पिछले दशक में 8.6 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है जबकि एमएससीआई ईएम सूचकांक में 5.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

मोतीलाल ओसवाल के इक्विटी रणनीतिकार मौजूदा दौर को उभरते बाजारों में व्यापक बदलाव के बीच स्वस्थ मजबूती का दौर बताते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा है कि कंपनियों की आय में सुधार, मूल्यांकन सामान्य होने और वैश्विक जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी में लगातार वृद्धि की वजह से मध्यम अवधि का दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अनुकूल राजकोषीय और मौद्रिक परिस्थितियां, बढ़ता घरेलू निवेशक आधार और उभरते बाजारों की तुलना में शेयरों पर मजबूत रिटर्न नई तेजी की संभावना को मजबूत करते हैं।

मोतीलाल ओसवाल ने भारत की दशक भर की तेजी का श्रेय मजबूत आर्थिक आधार, मजबूत कॉर्पोरेट आय और घरेलू निवेशकों की भागीदारी में इजाफे को दिया। भारत ने 2015 और 2025 के बीच 6 प्रतिशत से अधिक की औसत जीडीपी वृद्धि दर्ज की जो उभरते बाजारों के औसत लगभग 4 प्रतिशत से काफी अधिक है और चीन की 4.5 प्रतिशत की रफ्तार से ज्यादा है।

एमएससीआई इंडिया कंपनियों की कुल आय वित्त वर्ष 22-25 के दौरान सालाना 16 प्रतिशत की दर से बढ़ी और इसके वित्त वर्ष 26 में 11 प्रतिशत और वित्त वर्ष 27 में 16 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 25 में इसमें 2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई थी।

रिकॉर्ड ऊंचाई से नरम पड़ने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार अभी भी वैश्विक प्रतिस्पर्धियों की तुलना में महंगे भावों पर कारोबार कर रहे हैं।

First Published - October 29, 2025 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट