facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

इंडिगो का एमकैप पहुंचा एक लाख करोड़ रुपये, इंटरग्लोब बनी यह सफलता हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी

इंडिगो ने अपने बेड़े में विमानों की संख्या में इजाफा किया है। जहां 2016 में विमानों की संख्या 100 थीं, वहीं अब उसके पास 300 से ज्यादा विमान हैं

Last Updated- June 28, 2023 | 11:05 PM IST
IndiGO

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बुधवार को 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इंटरग्लोब यह सफलता हासिल करने वाली पहली घरेलू एयरलाइन कंपनी है।

कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 2,634 रुपये के सर्वाधिक ऊंचे स्तरों पर पहुंच गया। यह शेयर पिछले एक साल में करीब 55 प्रतिशत चढ़ा है।

गो फर्स्ट पर संकट के बीच इंटरग्लोब अपना नंबर वन का दर्जा बनाए रखने में कामयाब रही है। विश्लेषकों ने प्रतिफल और पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) में सुधार की वजह से कंपनी के परिचालन मार्जिन में इजाफा किया है।

विमानों की संख्या बढ़ाएगी विमानन कंपनी

इंडिगो ने अपने बेड़े में विमानों की संख्या में इजाफा किया है। जहां 2016 में विमानों की संख्या 100 थीं, वहीं अब उसके पास 300 से ज्यादा विमान हैं। एयरलाइन ने वर्ष 2030 तक अपना विमान बेड़ा दोगुना करने की योजना बनाई है।

कंपनी ने इस महीने के शुरू में 500 ए320 विमानों के लिए ऑर्डर दिया था जिनकी आपूर्ति वर्ष 2030 से 2035 के बीच की जाएगी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो ने मई में 61.4 प्रतिशत घरेलू हवाई ट्रैफिक दर्ज किया। वहीं एयर इंडिया के लिए यह आंकड़ा 9.4 प्रतिशत रहा।

विमानन कंसल्टेंसी फर्म सीएपीए इंडिया ने ट्विटर पर कहा कि इंडिगो का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचना एक असाधारण उपलब्धि है, जिस पर पूरे उद्योग को उत्साहित होना चाहिए। उसने कहा है, ‘एयरलाइन ने न सिर्फ उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं मुहैया कराई हैं ब​ल्कि वह भारत में ऐसी एकमात्र विमानन कंपनी भी है जिसने शेयरधारकों को लगातार लाभ पहुंचाया है।’

First Published - June 28, 2023 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट