facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

इंडिगो का एमकैप पहुंचा एक लाख करोड़ रुपये, इंटरग्लोब बनी यह सफलता हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी

इंडिगो ने अपने बेड़े में विमानों की संख्या में इजाफा किया है। जहां 2016 में विमानों की संख्या 100 थीं, वहीं अब उसके पास 300 से ज्यादा विमान हैं

Last Updated- June 28, 2023 | 11:05 PM IST
IndiGO

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बुधवार को 1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इंटरग्लोब यह सफलता हासिल करने वाली पहली घरेलू एयरलाइन कंपनी है।

कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 2,634 रुपये के सर्वाधिक ऊंचे स्तरों पर पहुंच गया। यह शेयर पिछले एक साल में करीब 55 प्रतिशत चढ़ा है।

गो फर्स्ट पर संकट के बीच इंटरग्लोब अपना नंबर वन का दर्जा बनाए रखने में कामयाब रही है। विश्लेषकों ने प्रतिफल और पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) में सुधार की वजह से कंपनी के परिचालन मार्जिन में इजाफा किया है।

विमानों की संख्या बढ़ाएगी विमानन कंपनी

इंडिगो ने अपने बेड़े में विमानों की संख्या में इजाफा किया है। जहां 2016 में विमानों की संख्या 100 थीं, वहीं अब उसके पास 300 से ज्यादा विमान हैं। एयरलाइन ने वर्ष 2030 तक अपना विमान बेड़ा दोगुना करने की योजना बनाई है।

कंपनी ने इस महीने के शुरू में 500 ए320 विमानों के लिए ऑर्डर दिया था जिनकी आपूर्ति वर्ष 2030 से 2035 के बीच की जाएगी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो ने मई में 61.4 प्रतिशत घरेलू हवाई ट्रैफिक दर्ज किया। वहीं एयर इंडिया के लिए यह आंकड़ा 9.4 प्रतिशत रहा।

विमानन कंसल्टेंसी फर्म सीएपीए इंडिया ने ट्विटर पर कहा कि इंडिगो का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचना एक असाधारण उपलब्धि है, जिस पर पूरे उद्योग को उत्साहित होना चाहिए। उसने कहा है, ‘एयरलाइन ने न सिर्फ उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं मुहैया कराई हैं ब​ल्कि वह भारत में ऐसी एकमात्र विमानन कंपनी भी है जिसने शेयरधारकों को लगातार लाभ पहुंचाया है।’

First Published - June 28, 2023 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट