facebookmetapixel
मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने दिखाया, कैसे कृषि क्षमता के सहारे राज्य तेजी से बढ़ सकते हैं आगेITR Filing: एक बार फिर बढ़ी आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन, इन टैक्सपैयर्स को होगा फायदाकेंद्र की तर्ज पर महाराष्ट्र शुरू करेगा राज्य विनिर्माण मिशनकर्ज माफी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, सरकार ने की बातचीत की अपीलBFSI Summit 2025: AI का इस्तेमाल जिम्मेदारी से हो, वरना बढ़ सकता है पक्षपातयोगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला, गन्ना मूल्य 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ायाVodafone Idea AGR मामले में सरकार का पहला बयान, कंपनी को मिलेगी राहत? सिंधिया ने बतायाL&T Q2FY26 Result: मुनाफा 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी 10% बढ़ाQ2 में 73% बढ़ा गया इस लिकर कंपनी का मुनाफा, गुरुवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शनBFSI Summit 2025: भारत बन रहा ग्लोबल बैंकों का पसंदीदा बाजार, लुभा रहे नियामकीय सुधार

IndiGo के सह-संस्थापक गंगवाल SpiceJet में खरीदेंगे ‘बड़ी’ हिस्सेदारी! 19% उछला शेयर

हिस्सेदारी बेचने के पहले राकेश गंगवाल और उनके परिवार के पास इंटर ग्लोब के 29.72 प्रतिशत शेयर थे।

Last Updated- October 13, 2023 | 10:39 PM IST
SpiceJet

इंडिगो एयरलाइंस के सह संस्थापक राकेश गंगवाल द्वारा स्पाइसजेट में महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बीच स्पाइसजेट के शेयर की कीमत में 19 फीसदी की उछाल दर्ज की गई।

इन खबरों के सामने आने के बाद शुक्रवार को बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 19.39 फीसदी बढ़कर 43.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2982.85 करोड़ रुपये रहा। खबर लिखे जाने तक स्पाइसजेट और राकेश गंगवाल की ओर से पूछे प्रश्नों का कोई जवाब नहीं दिया गया।

फिलहाल स्पाइसजेट में उसके प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 56.5 फीसदी है। प्रवर्तकों में अजय सिंह और उनका परिवार तथा स्पाइस हेल्थ केयर शामिल है। घरेलू उड्डयन बाजार में स्पाइसजेट की हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत है।

Also read: Indigo को ईंधन शुल्क से उम्मीद, हर हफ्ते होगी 100 करोड़ की कमाई

इंडिगो के सह संस्थापक राहुल भाटिया के साथ कारोबारी संचालन को लेकर हुए एक विवाद के बाद राकेश गंगवाल वहां अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। इस वर्ष अगस्त में इंडिगो की मातृ कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन की प्रवर्तक शोभा गंगवाल ने कंपनी में तीन फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने 2,441 रुपयेऔर 2427 रुपये प्रति शेयर की दर से करीब 1.15 करोड़ शेयर बेच कर 2802 करोड़ रुपये जुटाए।

हिस्सेदारी बेचने के पहले राकेश गंगवाल और उनके परिवार के पास इंटर ग्लोब के 29.72 प्रतिशत शेयर थे।

गत वर्ष सितंबर में गंगवाल परिवार ने करीब 2000 करोड रुपये मूल्य की ब्लॉक डील के माध्यम से 2.8 प्रतिशत शेरों की बिक्री की थी। उस समय उनकी हिस्सेदारी घटकर 33.78 प्रतिशत रह गई थी।

इस वर्ष फरवरी में गंगवाल परिवार ने अपनी हिस्सेदारी में करीब 4 फीसदी की और कटौती की। उन्होंने ब्लॉक डील के जरिए 2900 करोड़ रुपये में ये शेयर बेचे।

First Published - October 13, 2023 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट