देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने यूरोप की विमान विनिर्माता एयरबस को 500 ए320 परिवार के विमानों का आज ऑर्डर दिया है। इंडिगो का यह ऑर्डर एक ही खेप में विमानों के लिए दिया गया दुनिया का अभी तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।
इंडिगो के ताजा ऑर्डर में 500 संकरी बॉडी वाले विमान जैसे कि ए320 नियो, ए321 नियो और ए321 एक्सएलआर शामिल हैं। इन विमानों के साथ इंडिगो ने अगले दशक की अपनी वृद्धि की योजना को सुदृढ़ आकार दिया है। विमानों की आपूर्ति 2030 से शुरू होगी और 2035 तक कंपनी को सभी विमान मिल जाएंगे। इंडिगो ने चौड़ी बॉडी वाले एक भी विमान का ऑर्डर नहीं दिया है।
इंडिगो ने कहा, ‘इस ऑर्डर के लिए इंजन का चयन जांच-परख के बाद किया जाएगा और इसमें ए320 और ए321 विमान उचित संख्या अनुपात में शामिल होंगे।’
विमान खरीद के इस समझौते पर पेरिस एयर शो में इंडिगो के प्रर्वतक और प्रबंध निदेशक (MD) राहुल भाटिया, इंडिगो के चेयरमैन वेंकटरमानी सुमंत्रण, कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) पीटर अल्बरेज, एयरबस के मुख्य कार्याधिकारी गिलाउम फाउरी और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी क्रिश्चियन शायरर ने हस्ताक्षर किए।
इंडिगो ने कहा, ‘वर्तमान में इंडिगो 300 से अधिक विमानों का परिचालन कर रही है और उसके पिछले 480 विमानों के ऑर्डर्स की आपूर्ति इस दशक के अंत तक पूरी हो जाएगी।’
Also read: फंड की जांच के लिए Go First का हो सकता है फॉरेंसिक ऑडिट, कर्जदाता कर रहे विचार
2030-35 तक के लिए 500 अतिरिक्त विमानों के ऑर्डर के साथ इंडिगो के कुल ऑर्डर करीब 1,000 विमानों की हो गई है, जिनकी आपूर्ति मौजूदा समय से लेकर अगले दशक की जानी है।
नए ऑर्डर से कंपनी के बेड़े का आकार बढ़ेगा और साथ ही पुराने विमानों की जगह नए विमान शामिल होंगे। एयरबस के ऑर्डर बुक में तेजी से इजाफा हो रहा है, ऐसे में इंडिगो अपनी आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए एकसाथ बड़ा ऑर्डर दिया है।
Also read: Nykaa Investor Day 2023: कंपनी की वृद्धि योजना पर विश्लेषकों की नजर
चार महीने पहले एयर इंडिया ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया था। इनमें से 250 विमानों का ऑर्डर एयरबस को और 220 विमानों के ऑर्डर बोइंग को दिए गए थे। इंडिगो के नए ऑर्डर के बाद एयर इंडिया का 470 विमानों का ऑर्डर अब दुनिया में एकमुश्त दिया गया विमानों का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर बन गया है।