facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

नवी मुंबई एयरपोर्ट से IndiGo भरेगी पहली उड़ान, 15 शहरों के लिए 18 उड़ानों से करेगी शुरुआत

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) जल्द ही शुरू होने वाला है। इंडिगो एयरलाइन यहां से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन होगी।

Last Updated- May 28, 2025 | 9:24 PM IST
IndiGo will fly its first flight from Navi Mumbai Airport, will start with 18 flights to 15 cities

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) जल्द ही शुरू होने वाला है। इंडिगो एयरलाइन यहां से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन होगी। इंडिगो पहले दिन से ही इस एयरपोर्ट से 15 से ज्यादा शहरों के लिए 18 उड़ानें शुरू करेगी। इंडिगो और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने मिलकर यह घोषणा की है। कंपनी यहां से कमर्शियल फ्लाइट्स की शुरुआत करेगी, जो ग्लोबल एविएशन में भारत की स्थिति मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम होगा।

इंडिगो NMIA से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन

अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड (AAHL) के सीईओ अरुण बंसल ने बताया कि हम इंडिगो को NMIA से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन पार्टनर के रूप में घोषित करते हुए बेहद खुश हैं। यह साझेदारी NMIA को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक ट्रांसफर हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। हम मिलकर लाखों यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को आसान और बेहतर बनाएंगे। हमारा सहयोग NMIA को क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक अहम एविएशन गेटवे के रूप में मजबूत करेगा अदाणी ग्रुप ने इस नए एयरपोर्ट को बनाने में 2.1 अरब डॉलर खर्च किए हैं।

Also read: Tata Chemicals के चेयरमैन पद से N Chandrasekaran का इस्तीफा, नए चेयरमैन की कमान अब इनके हाथों में

NMIA से कमर्शियल उड़ानें शुरू होना एक बड़ी उपलब्धि

इंडिगो पहले दिन से ही 15 से अधिक शहरों के लिए 18 दैनिक उड़ानें (36 एयर ट्रैफिक मूवमेंट) शुरू करेगी। नवंबर 2025 तक इंडिगो के उड़ानों की संख्या बढ़कर 79 हो जाएगी। इसमें 14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल होंगी। मार्च 2026 तक यह संख्या 100 के पार पहुंच जाएगी। माना जा रहा है कि नवंबर 2026 तक नवी मुंबई एयरपोर्ट से रोजाना 140 उड़ानें ऑपरेट होंगी। इनमें 30 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होंगी।

AAHL देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर है। इंडिगो ने कहा कि NMIA से कमर्शियल उड़ानें शुरू होना एक बड़ी उपलब्धि है। इंडिगो ने कहा कि यह जुगलबंदी देश में विमानन के विकास को बढ़ावा देगी। इससे भारत 2030 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन जाएगा।

इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पीटर एल्बर्स ने कहा, ‘हमारी साझेदारी दिखाती है कि हम दोनों पूरी तरह से तैयार हैं। यह विस्तार हमारे यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी कोशिश है। NMIA से शुरू होने वाली नई उड़ानें हमारे ग्राहकों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएंगी। उन्हें सस्ती, समय पर और बिना परेशानी वाली सेवाएं मिलेंगी।

First Published - May 28, 2025 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट