facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

Tata Chemicals के चेयरमैन पद से N Chandrasekaran का इस्तीफा, नए चेयरमैन की कमान अब इनके हाथों में

चंद्रशेखरन ने कहा, “टाटा केमिकल्स बोर्ड का चेयरमैन होना मेरे लिए सम्मान की बात रही है और मैं अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग और समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”

Last Updated- May 28, 2025 | 7:08 PM IST
N Chandrasekaran

टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से इस्तीफा देंगे। उनका इस्तीफा 29 मई 2025 से प्रभावी होगा। कंपनी के बोर्ड ने बुधवार 28 मई को हुई बैठक में चंद्रशेखरन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनकी जगह पर कंपनी के मौजूदा डायरेक्टर एस पद्मनाभन (S Padmanabhan) को टाटा केमिकल्स का नया चैयरमैन चुना है। पद्मनाभन 30 मई 2025 से नए चेयरमैन का पद संभालेंगे। कंपनी ने यह जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए दी है।

चंद्रशेखरन ने सहयोग के लिए जताया आभार

चंद्रशेखरन ने बोर्ड को लिखे एक पत्र में कहा, “मैं टाटा केमिकल्स लिमिटेड के निदेशक मंडल के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से 29 मई 2025 से इस्तीफा देने के अपने फैसले की औपचारिक जानकारी दे रहा हूं। वर्तमान और भविष्य की जिम्मेदारियों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने के बाद, मैंने बोर्ड से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। टाटा केमिकल्स बोर्ड का चेयरमैन होना मेरे लिए सम्मान की बात रही है और मैं अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग और समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”

Also read: Ex-IAS विक्रम सिंह मेहता बने IndiGo Airlines के चेयरमैन 

एस. पद्मनाभन होंगे नए चेयरमैन

बुधवार (28 मई) को हुई बैठक में टाटा केमिकल्स के निदेशक मंडल ने चंद्रशेखरन के इस्तीफे के फैसले को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया। इसके बाद कंपनी के मौजूदा डायरेक्टर एस. पद्मनाभन (S Padmanabhan) को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। वह 30 मई 2025 से नए चेयरमैन का पद संभालेंगे।

इसके अलावा, नामांकन और पारिश्रमिक समिति (Nomination and Remuneration Committee) की सिफारिशों के आधार पर बोर्ड ने मोदन साहा (Modan Saha) को गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र क्षमता में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति 28 मई 2025 से प्रभाव में आ चुकी है।

First Published - May 28, 2025 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट