टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से इस्तीफा देंगे। उनका इस्तीफा 29 मई 2025 से प्रभावी होगा। कंपनी के बोर्ड ने बुधवार 28 मई को हुई बैठक में चंद्रशेखरन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनकी जगह पर कंपनी के मौजूदा डायरेक्टर एस पद्मनाभन (S Padmanabhan) को टाटा केमिकल्स का नया चैयरमैन चुना है। पद्मनाभन 30 मई 2025 से नए चेयरमैन का पद संभालेंगे। कंपनी ने यह जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए दी है।
चंद्रशेखरन ने बोर्ड को लिखे एक पत्र में कहा, “मैं टाटा केमिकल्स लिमिटेड के निदेशक मंडल के चेयरमैन और डायरेक्टर पद से 29 मई 2025 से इस्तीफा देने के अपने फैसले की औपचारिक जानकारी दे रहा हूं। वर्तमान और भविष्य की जिम्मेदारियों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने के बाद, मैंने बोर्ड से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। टाटा केमिकल्स बोर्ड का चेयरमैन होना मेरे लिए सम्मान की बात रही है और मैं अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग और समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”
Also read: Ex-IAS विक्रम सिंह मेहता बने IndiGo Airlines के चेयरमैन
बुधवार (28 मई) को हुई बैठक में टाटा केमिकल्स के निदेशक मंडल ने चंद्रशेखरन के इस्तीफे के फैसले को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया। इसके बाद कंपनी के मौजूदा डायरेक्टर एस. पद्मनाभन (S Padmanabhan) को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। वह 30 मई 2025 से नए चेयरमैन का पद संभालेंगे।
इसके अलावा, नामांकन और पारिश्रमिक समिति (Nomination and Remuneration Committee) की सिफारिशों के आधार पर बोर्ड ने मोदन साहा (Modan Saha) को गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र क्षमता में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति 28 मई 2025 से प्रभाव में आ चुकी है।