facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

भारत में पहले सेमीकंडक्टर प्लांट को मिली कैबिनेट की मंजूरी, Tata Group की दो कंपनियों सहित कई फर्मों ने किया करार

इन चिप कारखानों से उन्नत प्रौद्योगिकी में 20,000 प्रत्यक्ष रोजगार और करीब 60,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।

Last Updated- March 01, 2024 | 3:43 PM IST
Semiconductor

भारत को आखिरकार अपना पहला सेमीकंडक्टर फैब कारखाना जल्द ही मिल जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर फैब को मंजूरी दे दी है। यह कारखाना गुजरात के धोलेरा में स्थापित किया जाना है जहां कुल 91,000 करोड़ रुपये (11 अरब डॉलर) का निवेश होगा। इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर 20,000 कुशल रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

टाटा के इस कारखाने की खासियत यह है कि यहां 28 नैनोमीटर तकनीक के साथ जबरदस्त क्षमता वाले कंप्यूटर चिप का उत्पादन होगा। अब तक यह समझा जा रहा था कि भारत 40 एनएम चिप के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस कारखाने की कुल क्षमता 50,000 वेफर प्रति महीने होगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन तीनों चिप कारखानों का निर्माण अगले 100 दिनों में शुरू हो जाएगा। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प के साथ साझेदारी में गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी।

टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली ऐंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड असम के मोरीगांव में 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक सेमीकंडक्टर कारखाना स्थापित करेगी। मुंबई की कंपनी सीजी पावर जापान की कंपनी रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प और थाईलैंड की कंपनी स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर कारखाना स्थापित करेगी।

इन चिप कारखानों से उन्नत प्रौद्योगिकी में 20,000 प्रत्यक्ष रोजगार और करीब 60,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।

वैष्णव ने यह भी कहा कि इन तीनों चिप कारखानों के लिए कुल अनुमानित निवेश 1.26 लाख करोड़ रुपये है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के कारखाने की क्षमता हर महीने 50,000 वैफर्स के उत्पादन की होगी। एक वैफर में 5,000 चिप होते हैं और इस प्रकार कुल सालाना उत्पादन क्षमता करीब 3 अरब चिप की होगी।

यह भी पढ़े: CG पावर का 7,600 करोड़ का दांव: गुजरात में बनेगा सेमीकंडक्टर का ‘आत्मनिर्भर’ कारखाना

टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली के कारखाने में रोजाना 4.8 करोड़ चिप का उत्पादन होगा जबकि सीजी पावर के कारखाने में 1.5 करोड़ चिप प्रति दिन उत्पादन होगा। कुल रकम में से धोलेरा में 91,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा जबकि असम में 27,000 करोड़ रुपये और साणंद में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

ये कारखाने पिछले साल साणंद में अमेरिकी कंपनी माइक्रोन द्वारा घोषित 22,516 करोड़ रुपये के कारखाने के अलावा होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में एक सेमीकंडक्टर नीति की घोषणा की थी जिससे भारत में निवेश के लिए वैश्विक निवेशकों का ध्यान आकर्षित हुआ है।

First Published - February 29, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट