facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

भारत में पहले सेमीकंडक्टर प्लांट को मिली कैबिनेट की मंजूरी, Tata Group की दो कंपनियों सहित कई फर्मों ने किया करार

इन चिप कारखानों से उन्नत प्रौद्योगिकी में 20,000 प्रत्यक्ष रोजगार और करीब 60,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।

Last Updated- March 01, 2024 | 3:43 PM IST
Semiconductor

भारत को आखिरकार अपना पहला सेमीकंडक्टर फैब कारखाना जल्द ही मिल जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर फैब को मंजूरी दे दी है। यह कारखाना गुजरात के धोलेरा में स्थापित किया जाना है जहां कुल 91,000 करोड़ रुपये (11 अरब डॉलर) का निवेश होगा। इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर 20,000 कुशल रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

टाटा के इस कारखाने की खासियत यह है कि यहां 28 नैनोमीटर तकनीक के साथ जबरदस्त क्षमता वाले कंप्यूटर चिप का उत्पादन होगा। अब तक यह समझा जा रहा था कि भारत 40 एनएम चिप के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस कारखाने की कुल क्षमता 50,000 वेफर प्रति महीने होगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन तीनों चिप कारखानों का निर्माण अगले 100 दिनों में शुरू हो जाएगा। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट ताइवान की कंपनी पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प के साथ साझेदारी में गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी।

टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली ऐंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड असम के मोरीगांव में 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक सेमीकंडक्टर कारखाना स्थापित करेगी। मुंबई की कंपनी सीजी पावर जापान की कंपनी रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प और थाईलैंड की कंपनी स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर कारखाना स्थापित करेगी।

इन चिप कारखानों से उन्नत प्रौद्योगिकी में 20,000 प्रत्यक्ष रोजगार और करीब 60,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।

वैष्णव ने यह भी कहा कि इन तीनों चिप कारखानों के लिए कुल अनुमानित निवेश 1.26 लाख करोड़ रुपये है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के कारखाने की क्षमता हर महीने 50,000 वैफर्स के उत्पादन की होगी। एक वैफर में 5,000 चिप होते हैं और इस प्रकार कुल सालाना उत्पादन क्षमता करीब 3 अरब चिप की होगी।

यह भी पढ़े: CG पावर का 7,600 करोड़ का दांव: गुजरात में बनेगा सेमीकंडक्टर का ‘आत्मनिर्भर’ कारखाना

टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली के कारखाने में रोजाना 4.8 करोड़ चिप का उत्पादन होगा जबकि सीजी पावर के कारखाने में 1.5 करोड़ चिप प्रति दिन उत्पादन होगा। कुल रकम में से धोलेरा में 91,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा जबकि असम में 27,000 करोड़ रुपये और साणंद में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

ये कारखाने पिछले साल साणंद में अमेरिकी कंपनी माइक्रोन द्वारा घोषित 22,516 करोड़ रुपये के कारखाने के अलावा होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में एक सेमीकंडक्टर नीति की घोषणा की थी जिससे भारत में निवेश के लिए वैश्विक निवेशकों का ध्यान आकर्षित हुआ है।

First Published - February 29, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट