facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

भारत में 4.5 लाख करोड़ रुपये के ग्रेड-ए ऑफिस स्पेस, रीट में शामिल होने की संभावना

शहर के लिहाज से देखें तो भारत के शीर्ष सात शहरों में बेंगलूरु 33 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है।

Last Updated- December 03, 2024 | 10:56 PM IST
Supply of office space decreased by 6% in 8 major cities last year, demand at all-time high बीते साल 8 प्रमुख शहरों में ऑफिस स्पेस की सप्लाई 6% घटी, मांग ऑलटाइम हाई पर

रियल एस्टेट सलाहकार फर्म वेस्टियन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सर्वश्रेष्ठ स्तर (ग्रेड-ए) के 4.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कार्यालय स्थल हैं और उन्हें रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) में शामिल किया जा सकता है।

शहर के लिहाज से देखें तो भारत के शीर्ष सात शहरों में बेंगलूरु 33 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। उसके बाद हैदराबाद 21 फीसदी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का 15 फीसदी का स्थान है। भारत के कुल रीट योग्य स्थल में मुंबई और पुणे की 21-21 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि चेन्नई की 10 फीसदी है और कोलकाता के पास महज 1 फीसदी रीट योग्य स्थल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक रीट योग्य परिसंपत्तियों का अधिकांश हिस्सा इन शहरों के वाणिज्यिक केंद्रों के पास है जिसकी वजह इन प्रमुख स्थानों में ब्रांडेड ग्रेड-ए कार्यालय भवन की मौजूदगी होना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत का रीट बाजार फिलहाल दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले शुरुआती अवस्था में है और यहां सिर्फ चार रीट ही सूचीबद्ध हैं, जिनकी परिसंपत्तियां खुदरा और कार्यालय बाजार में 12.5 करोड़ वर्ग फुट में फैली हैं।

भारत में रीट का बाजार पूंजीकरण कुल सूचीबद्ध रियल एस्टेट क्षेत्र का करीब 13.7 फीसदी है। यह अमेरिका (98.9 फीसदी), ऑस्ट्रेलिया (94.8 फीसदी) और ब्रिटेन (92.5 फीसदी) जैसे विकसित बाजारों के मुकाबले काफी कम है।

भारत में सूचीबद्ध चार रीट ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट का शुरुआत के बाद से रिटर्न 6 फीसदी, एम्बेसी ऑफिस पार्क रीट का रिटर्न 24 फीसदी, माइंडस्पेस रीट का रिटर्न 18 फीसदी और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट रीट का रिटर्न 39 फीसदी रहा है।

First Published - December 3, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट