facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

AI-deal: IT सेक्टर में AI तकनीक आधारित सौदों में इजाफा

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसका ग्राहक अगले पांच साल में इस समझौते के तहत 2 अरब डॉलर खर्च कर सकता है।

Last Updated- July 18, 2023 | 11:33 PM IST
Infosys earnings forecast likely to be further cut,
BS

प्रमुख आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने अपने एक अहम ग्राहक को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और ऑटोमेशन पर आधारित विकास, आधुनिकीकरण तथा रखरखाव सेवाएं मुहैया कराने का समझौता किया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसका ग्राहक अगले पांच साल में इस समझौते के तहत 2 अरब डॉलर खर्च कर सकता है।

इन्फोसिस ने इस सौदे या ग्राहक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। कंपनी 20 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी करेगी। संभवत: इसीलिए वह ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।

भारत में आईटी सेवा कंपनियां एआई में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही हैं। विप्रो ने पिछले सप्ताह विप्रो एआई360 पेश की। उसने अगले तीन साल में एआई क्षमता बढ़ाने के लिए 1 अरब डॉलर निवेश करने की बात भी कही है। इससे पहले मई में इन्फोसिस ने टोपाज पेश किया था। इसके तहत सेवा, समाधान और प्लेटफॉर्म से जुड़ी सुविधा एक साथ दी जाती है। टोपाज जेनरेटिव एआई प्रौद्योगिकियों की ताकत का उपयोग करता है।

Also read: Welspun One Logistics Park ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

हाल में आईटी कंपनियां कई बड़े ठेके हासिल कर रही हैं। इन्फोसिस ने हाल में डेनमार्क के डैंस्क बैंक के साथ अहम सौदे पर हस्ताक्षर किया है। इसके अंतर्गत बैंक में डिजिटल बदलाव की रफ्तार बढ़ाते हुए उसे व्यापक रूप प्रदान करना है। करीब 45.5 करोड़ डॉलर का यह सौदा 5 साल के लिए किया गया है और तीन बार इसे एक-एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस सौदे को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही से पहले अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ब्रिटेन के नैशनल एम्प्लॉयमेंट सेविंग्स ट्रस्ट (नेस्ट) के साथ सौदा किया है। करीब 19 अरब डॉलर का यह सौदा 18 साल के लिए है। टीसीएस ने ब्रिटेन और वेल्स में शिक्षक पेंशन योजना के लिए ग्राहकों का अनुभव बेहतर करने के लिए वहां के शिक्षा विभाग के साथ 10 साल के एक अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए हैं। इस साल फरवरी में टीसीएस ने ब्रिटेन की कंपनी फीनिक्स ग्रुप होल्डिंग्स के साथ 72.3 करोड़ डॉलर का सौदा किया। कंपनी ने ब्रिटेन की रिटेल कंपनी एमऐंडएस के साथ भी 10 साल का अनुबंध किया है।

टीसीएस ने पहली तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा था कि तिमाही के दौरान उसने 50 से अधिक जेनेरेटिव एआई (जीएआई) सौदे हासिल किए हैं। कंपनी ने कहा कि ऐसे 100 से अधिक सौदे संभावित हैं। कंपनी के एमडी एवं सीईओ के कृत्तिवासन ने कहा, ‘राजस्व पर जीएआई का प्रभाव दिखने में कुछ तिमाही और लगेंगे। मगर, हमसे बात करने वाले हरेक ग्राहक ने इसमें दिलचस्पी दिखाई।’

Also read: AI-deal: Infosys कर रही ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जमकर खर्च, किया 2 अरब डॉलर का समझौता

विप्रो के एमडी एवं सीईओ थिएरी डेलापोर्ट ने कहा, ‘एआई आधारित सौदों में जबरदस्त वृद्धि हो रही है। ऐसा कोई ग्राहक नहीं है जो एआई पर बात न करता हो।’

विश्लेषकों का मानना है कि जीएआई को बड़े सौदों में बदलने में थोड़ा वक्त लगेगा। गार्टनर के वरिष्ठ निदेशक (एनलिस्ट) डीडी मिश्रा ने कहा, ‘अगर किसी आईटी सौदे में एआई शामिल न हो तो मुझे आश्चर्य होगा। फिलहाल भारतीय आईटी कंपनियों के पास जीएआई में पर्याप्त दक्षता नहीं है। मगर जल्द ही वे इस मोर्चे पर भी वैश्विक कंपनियों को टक्कर देंगी।’

First Published - July 18, 2023 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट