वेलस्पन वन लॉजिस्टिक पार्क (Welspun One Logistics Park) ने मंगलवार को कहा कि उसने 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने अपने दूसरे गोदाम पर आधारित फंड के चार महीने के भीतर यह राशि जुटाई। कंपनी ने ‘ग्रीन शू’ विकल्प के जरिए अतिरिक्त एक हजार करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा भी की।
डब्ल्यूओएलपी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘ग्रीन शू’ विकल्प के इस्तेमाल से संभावित कोष 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अंशुल सिंघल ने कहा, ‘‘निवेशकों के अटूट विश्वास के लिए हम आभारी हैं, जिससे कोष जुटाने के लिए दूसरा दौर सफल हो सका।’’
ये भी पढ़ें : AI-deal: Infosys कर रही ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जमकर खर्च, किया 2 अरब डॉलर का समझौता