facebookmetapixel
Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त किया

IHH हेल्थकेयर की एजिलस डायग्नोस्टिक्स को लिस्ट करने की कोई योजना नहीं, भारत में विस्तार पर फोकस

हाल ही में फोर्टिस हेल्थकेयर ने 1,780 करोड़ रुपये में एजिलस डायग्नोस्टिक्स में निजी इक्विटी कंपनियों की 31 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

Last Updated- September 26, 2024 | 10:12 PM IST
IHH Healthcare has no plans to list Agillus Diagnostics, focusses on expansion in India IHH हेल्थकेयर की एजिलस डायग्नोस्टिक्स को लिस्ट करने की कोई योजना नहीं, भारत में विस्तार पर फोकस

फोर्टिस और ग्लेनेगल्स ब्रांड के तहत अस्पताल नेटवर्क का संचालन करने वाली मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर की अपनी डायग्नोस्टिक्स शाखा एजिलस डायग्नोस्टिक्स, जो फोर्टिस की सहायक कंपनी है, को सूचीबद्ध करने की कोई योजना नहीं है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। दरअसल, कंपनी को लगता है कि डायग्नोस्टिक्स सेवाएं (या लैबोरेटरी कारोबार) किसी भी देश में इसके परिचालन के लिए ‘अभिन्न’ हैं, जो वर्तमान में आईएचएच के वैश्विक कारोबार में लगभग सात से 10 प्रतिशत का योगदान करती हैं।

आईएचएच हेल्थकेयर के समूह के मुख्य कार्याधिकारी प्रेम कुमार नायर ने कहा ‘हमारे पास सिंगापुर, मलेशिया जैसे उन सभी देशों में स्वास्थ्य देखभाल सेवा उपलब्ध कराने वाले बड़े संगठन हैं, जहां हम परिचालन करते हैं। हमारे पास अपने परिचालन की मदद के लिए तीन देशों – सिंगापुर, मलेशिया और तुर्की में देश की प्रमुख प्रयोगशालाएं हैं। हमें लगता है कि भारत में हमें फोर्टिस और ग्लेनेगल्स के विकास का समर्थन करने के लिए विश्वसनीय प्रयोगशाला की आवश्यकता है। उन्होंने कहा ‘फिलहाल हम आईपीओ या किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’

हाल ही में फोर्टिस हेल्थकेयर ने 1,780 करोड़ रुपये में एजिलस डायग्नोस्टिक्स में निजी इक्विटी कंपनियों की 31 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। इस सौदे में एजिलस का मूल्य 5,700 करोड़ रुपये आंका गया।

वास्तव में एजिलस अपनी मौजूदगी (वर्तमान में 400 लैब और 4,000 कलेक्शन टच पॉइंट) का विस्तार करने की योजना बना रही है। साथ ही यह भारत में अधिग्रहण के जरिये विस्तार के लिए भी तैयार है। आईएचएच हेल्थकेयर के ग्रुप चीफ कॉर्पोरेट ऑफिसर अशोक पंडित ने कहा कि उसके पास बहीखाते में पर्याप्त नकदी है और पूंजी के लिहाज से बेहतर स्थिति में है। 31 अगस्त तक इसके पास बहीखाते में 270 करोड़ रुपये की नकदी है।

आईएचएच ने साल 2018 में उस समय संघर्षरत फोर्टिस हेल्थकेयर में 31.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी और 26.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का और अधिग्रहण करने के लिए प्रति शेयर 170 रुपये की दर पर ओपन ऑफर लाने की योजना बनाई थी। अलबत्ता मुकदमेबाजी की वजह से इसमें देर हो गई है। पिछले छह साल के दौरान फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों के दाम तीन गुना से अधिक हो चुके हैं और वर्तमान में 600 रुपये से ऊपर के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पंडित ने कहा ‘चलिए इंतजार करते है और देखते कि हम कहां पहुंचते हैं। लेकिन हम फोर्टिस के शेयर के मूल्य से काफी खुश हैं।’ उन्होंने कहा कि वे ओपन ऑफर के संबंध में नियामक के साथ लगे हुए हैं।

First Published - September 26, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट