भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने अमेरिका की स्वास्थ्य बीमा कंपनी युनाइटेड हेल्थ ग्रुप के साथ साझा काम करने के लिए समझौता किया है।
इसके तहत आईसीआईसीआई अमेरिका जाने वाले भारतीयों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड साधारण बीमा के इस कदम से उसके 16 लाख बीमाधारकों को लाभ होगा। दरअसल, ये बीमाधारक जब अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे, तब उन्हें स्वास्थ्य बीमा की सुविधा वहां पर भी उपब्ध होगी।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड साधारण बीमा के ट्रेवल इंश्योरेंस के प्रमुख सुधी मेनन का कहना है कि इस कदम से भारतीयों को काफी लाभ होगा, क्योंकि बहुत से लोग पढ़ाई व व्यावसायिक कारणों से अक्सर विदेश की यात्रा करते हैं।
उन्होंने बताया कि युनाइटेड हेल्थ ग्रुप की विस्तृत सेवाएं और संसाधनों का हमारे भारतीय ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा।युनाइटेड हेल्थ इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओरी कारेव ने कहा कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ किया गया व्यवसायिक समझौते से उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा, साथ ही देश की सीमा से बाहर स्वास्थ्य बीमा सेवा के विस्तार की दिशा में यह प्रमुख कदम है।
अन्य देशों में भी ऐसी योजना शुरू करने की है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड आईसीआईसीआई बैंक और कनाडा स्थित वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी फेयरफैक्स फाइनैंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड का 74:26 के अनुपात में साझा उपक्रम है।