facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Ather Energy में हीरो मोटो का हिस्सा 40 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा

दोनों कंपनियों ने हिस्सेदारी सीमित करने के निजी समझौते पर किए हस्ताक्षर

Last Updated- January 09, 2024 | 8:48 PM IST
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी IPO लेकर आएगी। हालांकि इश्यू साइज घटाकर 3,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

इले​क्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी में पवन मुंजाल की अगुआई वाली हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी ज्यादा से ज्यादा 40 फीसदी ही हो सकती है। एथर ने पिछले दिनों राइट्स इश्यू के जरिये 900 करोड़ जुटाए, जिस दौरान हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी इस सीमा को छू गई। यदि हीरो इससे अधिक हिस्सेदारी चाहती है तो उसे एथर के मुख्य कार्या​धिकारी तरुण मेहता के नेतृत्व वाले प्रवर्तकों से मंजूरी लेनी होगी।

हिस्सेदारी की अधिकतम सीमा की शर्त दोनों कंपनियों के बीच हुए एक निजी समझौते में जोड़ी गई है। इसका मकसद कुछ हिस्सेदारों का यह डर दूर करना था कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का अधिग्रहण कर सकती है। उन्हें लगता है कि विडा के जरिये इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पैठ बनाने की कोशिश खास सफल नहीं रहने के बाद हीरो नए दौर में पूंजी लगाकर या शेयर बाजार से शेयर खरीदकर एथर में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल कर सकती है और बाद में उसे अपने कब्जे में कर सकती है।

एथर के प्रवर्तकों की कंपनी में करीब 15 से 16 फीसदी हिस्सेदारी है और अब वे हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं। जीरोधा के संस्थापक नि​खिल कामत के पास भी एथर के शेयर हैं और वह हिस्सेदारी बढ़ाना भी चाहते हैं मगर मौजूदा निवेशक शेयर बेच ही नहीं रहे। एथर के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

हिस्सेदारी वाली बात से वाकिफ सूत्रों ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प शुरू से ही एथर की निवेशक रही है और पूंजी जुटाने के हर अभियान में उसने कंपनी को सहारा दिया है। माना जा रहा है कि जब एथर अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएगी तो हीरो मौजूदा निवेशकों के लिए ऑफर फॉर सेल में कुछ शेयर बेच देगी।

Also read: Cash Transfer Program: महिला किसानों को सालाना 12000 रुपये देने की तैयारी में मोदी सरकार

एथर ने हाल ही में राइट्स जारी कर 900 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प और सिंगापुर के सरकारी वेल्थ फंड जीआईसी ने निवेश किया था। तब हीरो ने 550 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके साथ ही एथर में उसकी हिस्सेदारी 36.6 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी के करीब पहुंच गई। इसके साथ ही एथर ने शुरुआत से अभी तक कुल 40 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटा ली है।

एथर मुनाफा कमाते समय ही आईपीओ लाने की अपनी योजना को वक्त से पहले अमली जामा पहनाना चाहती है। एथर के तरुण मेहता ने अगस्त में कहा कि आईपीओ लाने में 24 महीने लग सकते हैं। मगर इस साल की पहली तिमाही में फैमिली स्कूटर लाने की तैयारी कर रही कंपनी अपना उत्पादन बढ़ाने और साल के अंत तक आईपीओ लाने पर काम शुरू करने की उम्मीद कर रही है।

उधर ई-स्कूटर क्षेत्र की बड़ी कंपनी ओला इले​क्ट्रिक मार्च में आईपीओ लाने जा रही है। एथर को उसका फायदा मिल सकता है क्योंकि उस समय ई-वाहन कंपनियों का मूल्यांकन ज्यादा वाजिब तरीके से किया जाएगा। ओला आईपीओ से 5,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है और उसने आईपीओ दस्तावेज जमा करा दिया है। एथर की ही तरह घाटे में होने के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक की कीमत 5.5 अरब डॉलर आंकी गई है। सूत्रों ने कहा कि एथर भी 4,000 करोड़ से 5,000 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकती है।

First Published - January 9, 2024 | 8:48 PM IST

संबंधित पोस्ट