facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

JK Tyres से आई बुरी खबर, Godrej Properties से खुशखबरी

शुद्ध लाभ में इस गिरावट के लिए प्राकृतिक रबर की कीमतों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Last Updated- February 04, 2025 | 11:12 PM IST
JK Tyre- जेके टायर

जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के दौरान अपने संयुक्त शुद्ध लाभ में पिछले साल की तुलना में 76.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह घटकर 51.5 करोड़ रुपये रह गया। परिचालन राजस्व भी 0.38 प्रतिशत घटकर 3,673.6 करोड़ रुपये रह गया। शुद्ध लाभ में इस गिरावट के लिए प्राकृतिक रबर की कीमतों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया गया है। तिमाही आधार पर परिचालन से राजस्व में 1.4 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई, जबकि करोपरांत लाभ (पीएटी) में 61.8 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘तिमाही के दौरान रिप्लेसमेंट बाजार में जेके टायर ने अच्छी वृद्धि देखी। कच्चे माल की बढ़ती लागत, विशेष रूप से प्राकृतिक रबर, ने मार्जिन को प्रभावित किया, जिससे एक हद तक कुछ मूल्य संशोधनों और लागत के बेहतर प्रबंधन से निपटा गया। भविष्य को देखते हुए रिप्लेसमेंट मार्केट में मांग आशाजनक है और ओईएम श्रेत्र सुधार की राह पर है। इसके अलावा रुपया/डॉलर अनुपात के मद्देनजर निर्यात बाजार नए अवसर मुहैया करा रहा है।’

गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ हुआ 2.5 गुना

रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2.5 गुना होकर 162.64 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 62.27 करोड़ रुपये था। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 548.31 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 1,239.97 करोड़ रुपये हो गई। गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है। भाषा

First Published - February 4, 2025 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट